शिमरी मेकअप से लाएं अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो: Shimmery Makeup
shimmery makeup se laye apne chehre par natural glow

Shimmery Makeup: अगर आप इन त्यौहारों में अपने लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेना चाहते हैं तो इन मेकअप प्रोडक्ट्स पर एक नजर जरूर डालें। ये आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेंगे।

Also read: बोल्ड मेकअप के लिए शानदार विंटर मेकअप किट: Winter Makeup Kit

आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि आपके गुलाबी रंगत भी देते हैं। आइए टॉप 5 ब्लशर की लिस्ट देखते हैं।

गुलाबी रंग का यह ब्लशर बहुत ही प्यारा और मैटेलिक लुक में है। यह सिल्की स्मूथ टेक्सचर में गालों पर हल्का लगता है। यह बहुत ज्यादा पिगमेंटेड है और लंबे समय तक टिका रहता है। गुलाबी रंग के ब्लशर के अलावा यह कुल 12 शेड्स में मिल रहा है। इसके 6 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 341 रुपये है।

ये ब्लश 10 घंटे तक गालों पर टिका रहता है, जो आपको नेचुरल ग्लो देता है। इसका क्रीमी मेट टेक्चर आसानी से ब्लेंड होता है। इस ब्लश को होंठ, गाल और आंख के ऊपर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी एक डिब्बी की कीमत 90 रुपये है।

यह पिगमेंटेड ब्लड शिमर फिनिश में है और आसानी से आपकी त्वचा में ब्लेन्ड कर जाता है। यह ऑरेंज शेड में उपलब्ध है लेकिन आप इसे अन्य तीन शेड में भी खरीद सकते हैं। यह लाइट वेट है और हर तरह के इंडियन स्किन टोन को सूट करता है। यह वीगन और क्रूअल्टी फ्री प्रोडक्ट है। इसके 4.5 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 399 रुपये है।

यह ब्लशर इंडियन स्किन टोन के साथ सूट करके नैचुरली खूबसूरत स्किन देने के काबिल है। यह आसानी से ब्लेन्ड कर जाता है और बेहतर तरीके से पिगमेंटेड फार्मूला में उपलब्ध है। यह सिल्की और स्मूद होने के साथ ही लंबे समय तक त्वचा पर लगा रहता है। इसके 8 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 206 रुपये है।

बीटरूट और गोटकोला से युक्त ये ब्लश एक नरीशिंग ब्लश है। ये दिन में आपको मैट फिनिश ग्लो देता है। इसमें आपको चार अलग-अलग शेड्स मिलते हैं। इसके 3.5 ग्राम के पैक की कीमत 395 रुपये है।

एक अच्छा हाइलाइटर हो तो आपके चेहरे के फीचर्स को उभारने में आपकी मदद कर सकता है। आइए टॉप 5 हाइलाइटर की लिस्ट देखते हैं।

यह हाइलाइटर कॉपर क्रश शेड में उपलब्ध है, जिसमें जोजोबा ऑयल और विटामिन-ई के गुण समाए हुए हैं। यह वेलवेट स्मूद टेक्सचर वाला है और बहुत ही ज्यादा आसानी से स्किन में ब्लेन्ड कर जाता है। इसके 9 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 563 रुपये है।

रॉयल रोज शेड में यह हाइलाइटर स्टिक बहुत ज्यादा पिगमेंटेड है, जो आपकी स्किन को ग्लो दे सकता है। यह हर स्किन टोन को सूट करता है। इसके 7.5 ग्राम पैक की कीमत 727 रुपये है।

इस हाइलाइटर पैलेट में चार हाइलाइटर शेड्स हैं, जिनमें तीन गोल्ड टोन और एक व्हाइट शिमर शेड है। यह सॉफ्ट और बटरी टेक्सचर वाला है, जो आसानी से स्कैन में ब्लेन्ड कर जाता है। इसके 16 ग्राम पैक की कीमत 699 रुपये है।

यह शिमर और फिक्सिंग पाउडर का कॉम्बो है, जो आपके मेकअप को फिक्स करके मैट फिनिश देता है। यह क्रूएलिटी फ्री शिमर और फिक्सिंग पाउडर है। इसके 20 ग्राम पैक की कीमत 836 रुपये है।

यह सिल्की स्मूद हाइलाइटिंग पाउडर त्वचा के अंदर से ग्लो लाता है। इसमें शिमरिंग पर्ल पिगमेंट है, जो चेहरे को नैचुरल रूप से खूबसूरत बनाते हैं। यह आसानी से त्वचा में ब्लेन्ड हो जाता है और वेलवेट स्मूद टेक्सचर देता है। इसके 5.4 ग्राम पैक की कीमत 700 रुपये है। ब्रॉन्जर अपने फेस के हाई पॉइंट्स जैसे- चीक्स, नोज और फॉरहेड के सेंटर पार्ट के स्पॉट्स को हाइड करने के लिए आप इब्रॉन्जर का इस्तेमाल कर सकती हैं। माईग्लैम ॥

ये ब्रॉन्जर चेहरे की सभी खामियों को दूर कर सॉफ्ट फोकस इफेक्ट देता है। ये चेहरे पर सुबह से शाम तक टिका रहता है। ये सिलिकॉन, पैराबेस और अन्य कैमिकल तत्वों से युक्त है। ये चेहरे को पूर्ण कवरेज प्रदान करता है। इस डुओ ब्रॉन्जर के 9 ग्राम पैक की कीमत 699 रुपये है।

लाइट कैरेमल शेड में यह ब्रोंजर चेहरे और शरीर दोनों के इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यह बढ़िया टैन फिनिश देता है और सिल्की स्मूद टेक्सचर वाला है। यह स्किन टोन को करेक्ट करने के साथ ही लगाने में भी आसान है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1488 रुपये है।

यह एक शिमर इन्फ्यूज्ड प्रेस्ड पाउडर ब्लश है, जो त्वचा को खूबसूरत रंगत प्रदान करता है। यह एक लाइटवेट फार्मूला है जो आसानी से त्वचा में समा जाता है। इसे लगाने के तुरंत बाद ही अल्टीमेट हाई इंपैक्ट ग्लो मिलता है। यह बटर टेक्सचर वाला है जो आसानी से स्किन में ब्लेन्ड कर जाता है। इसकी कीमत 779 रुपये है।

यह ब्रॉन्जर फ्लूइड जैसा है, जो आसानी से त्वचा में समा जाता है और शिमर टच के साथ शानदार ग्लो प्रदान करता है। यह क्रीमी फार्मूला में है और आसानी से आपकी त्वचा में पिघल जाता है। यह शिमरी ब्रॉन्ज फिनिश देता है। इसमें कॉफी, कोकोआ, हेजलनट और चॉकलेट के गुण हैं। इसके 75 ग्राम पैक की कीमत 599 रुपये है।

Shimmery Makeup
shimmery makeup se laye apne chehre par natural glow

यह शैंपेन गोल्ड शेड का पाउडर है, जो आपकी त्वचा से तेल को आसानी से सोख लेता है। इसका लाइट टेक्सचर आपकी स्किन में आसानी से ब्लेन्ड कर जाता है और आपके कॉम्प्लेक्शन को ग्लो प्रदान करता है। यह एक पैराबेन फ्री प्रोडक्ट है, जिसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 585 रुपये है।

यदि आप अपनी आंखों पर आईशैडो लगाते हैं तो आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है, जिससे पूरा चेहरा भी ग्लो करने लगता है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 आईशैडो की लिस्ट लाए हैं।

इस आईशैडो पैलेट में 16 शेड हैं, जिसमें शिमर और मैट दोनों तरह के शेड्स शामिल हैं। यह स्मूद पिगमेंट वाला आईशैडो पैलेट है, जो जादू की तरह आपकी पलकों में ब्लेन्ड कर जाता है। ये सभी वेलवेट रिच प्रेस्ड पाउडर हैं, जो मक्खन की तरह ब्लेंड कर जाते हैं। इस पैलेट की कीमत डिस्काउंट के बाद 749 रुपये है।

इस मेकअप पैलेट में आईशैडो के 60 शेड्स हैं, जिसमें मैट, शिमर और ग्लिटर सभी शामिल हैं। इसमें आपको आईशैडो का हर शेड मिल जाएगा जो लड़कियों को भी खूब पसंद आएगा और कोरियन मेकअप ट्रेंड में भी टॉप पर चल रहा है। इस मेकअप पैलेट की कीमत 359 रुपये है।

यह वाटर रेसिस्टेंट आईशैडो पैलेट है जिसमें 12 शेड्स हैं। यह ग्लो ग्लिटर आईशैडो पैलेट है, जो प्रेस्ड पाउडर फॉर्मूलेशन में उपलब्ध है। यह वाटर प्रूफ होने के साथ ही शिमर और मैटेलिक लुक में है। इसके 30 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 855 रुपये है।

इस आईशैडो पलेट में 9 शेड्स हैं, जो अच्छी तरह से पिगमेंटेड हैं। इनमें सॉफ्ट, मैट, स्मूद, शिमर और इंटेंस फॉइल भी हैं, जो आपकी आंखों को वॉर्म, स्मोकी और ब्लशिंग लुक देते हैं। इस आई शैडो पैलेट की कीमत डिस्काउंट के बाद 679 रुपये है।

यह 7 आई शैडो का पैलेट है, जो अच्छी तरह पिगमेन्टेड है और स्किन में अच्छी तरह से ब्लेन्ड भी कर जाते हैं। ये पाउडर फॉर्मूलेशन में है और इनकी फिनिश ग्लिटर है। इस आई शैडो पैलेट की कीमत 995 रुपये है।