पार्टी में ट्राय करें जल्दी बनने वाले ये हेयर स्टाइल: Quick Hairstyle
Quick and Easy Hairstyle

Quick Hairstyle: घर में बर्थ डे पार्टी हो या कोई ओकेजन तो आपको लगता है जल्दी से हेयर स्टाइल बना लें। ड्रेस से लेकर बालों के हेयर स्टाइल सभी पर आपको ध्यान देना चाहिए। हेयर स्टाइल में भी आजकल काफी हेयर स्टाइल ट्रेंड में है। लेकिन आपको कुछ आसान तरीके से बनाए जाने वाले हेयर स्टाइल बनाने होंगे जो कम समय में तुरंत बन जाए। त्यौहारों पर वैसे भी कम समय होता है। इसलिए हम ऐसे ही हेयर स्टाइल की जिक्र यहां कर रहे है जो देखने में सिंपल सोबर लगे लेकिन आपके पूरे लुक को चेंज कर दें। आईए जानिए-

स्ट्रेट हेयर

Quick Hairstyle
Straight Hai

अगर पार्टी वाले दिन आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह का हेयर स्टाइल बनाएं। तो आप प्रेसिंग मशीन से अपने बालों को स्ट्रेट कर लें। जिससे कम से कम आपके बाल खराब नजर नहीं आएंगे। और आपका लुक आकर्षित नजर आएगा। जब कोई भी हेयर स्टाइल न बन पाए और बाल छोटे हो या बड़े सभी परस्ट्रेट हेयर अच्छे लगते है।

कर्ल्स

Quick Hairstyle
Curls looks

कर्ल्स हेयर स्टाइल देखने में काफी स्टाइलिश नजर आता है। और हल्के बालों में कर्ल्स करने में बाल हैवी नजर आते है। पार्टी के दिन हेयर स्टाइल बनाने के लिए ये भी अच्छा विकल्प है। लेकिन बाल छोटे है तो उन्हे कर्ल्स न करें क्योंकि उससे हेयर्स और शॉर्ट नजर आते है। कंधे से लेकर लम्बे बालों में ये हेयर स्टाइल ज्यादा बेहतरीन नजर आता है।

ब्लो ड्राइ

blow dry hair
Blow dry is also a good hairstyle

जल्दी में आपको कोई भी हेयर स्टाइल बनाना पड़ रहा है तो ब्लो ड्राइ भी एक अच्छा हेयर स्टाइल है। जो हमेशा से ही एवरग्रीन है। आप कहीं भी जाने से पहले बालों को सिर्फ ब्लो ड्राइ कर लें आपके बालों को जो बाउंसी लुक मिलता है। वो देखते ही बनता है। इसी तरह आप पार्टी में कुछ भी ड्रेस पहने तो बालों को ब्लो ड्राइ कर लें। ब्लो ड्राई करने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

बन

easy Party hairstyles
Bun Hairstyle

यदि आपका मन खुले बाल करने नहीं है तो आप बालों का बन भी बना सकती है। फंकी स्टाइल में बन भी काफी आकर्षित नजर आता है। बालों को आगे से लूज करते हुए बालो का बन ऐसे बनाएं कि वो नीचे लटकता हुआ महसूस हो। साड़ी या लहंगे पर ये बन बेहद आकर्षित नजर आते है। और यदि आपका मन गजरा लगाने का है तो सारे बालों का बन बना लें और फिर उसके उपर गजरा लपेट लें।

फ्रेंच चोटी

Quick Hairstyle
French Pony

ट्रेडिशनल लुक के लिए चोटी भी एक बढ़िया विकल्प है। और वैसे भी आजकल चोटी काफी फैशन में है। सिंपल बालों की चोटी से अच्छा है आप फ्रेंच चोटी बनाएं। चोटी में आप हेयर एक्सेसरीज लगा लेती है तो ये और भी डिफरेंट नजर आती है। अपनी ड्रेस से मैचिंग करती हुई हेयर एक्सेसरीज लगाएं। आपका ये लुक भी काफी आकर्षित नजर आएगा।

फिशटेल चोटी

Quick Hairstyle
Fishtail Pony

यदि आपको चोटी में और कोई स्टाइल की चोटी बनानी है तो फिशटेल चोटी बना सकती है। ये देखने में काफी स्टाइलिश लुक देती है साथ ही आप आकर्षक नजर आती है। इसे बनाने के लिए बालों को मेसी लुक में बांध लें। इसके बाद बालों को दो बराबर भागों में बांटकर फ्रेंच स्टाइल से चोटी बनाते जाए। फिशटेल में बालों का लुक मैसी नजर आता है। 

Leave a comment