Overview: आग और बर्ड पूप से फेशियल करते है चाइनीज लोग
Chinese Fire Facial: चीन के लोग अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। उनकी स्किन बहुत ही क्लीन और ग्लोइंग होती है। चाइनीज लोग आज भी अपने सदियों पुराने ब्यूटी ट्रेडिशन्स को फॉलो करते हैं। आपको सुनकर हैरत हो सकती है, लेकिन आज भी चाइनीज लोग बर्ड्स की पूप और आग जैसी चीजों का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं। उनका मानना है कि बर्ड पूप में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो स्किन को शाइनी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
Weird Chinese Facial: चीन के लोग अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। उनकी स्किन बहुत ही क्लीन और ग्लोइंग होती है। चाइनीज लोग आज भी अपने सदियों पुराने ब्यूटी ट्रेडिशन्स को फॉलो करते हैं। आपको सुनकर हैरत हो सकती है, लेकिन आज भी चाइनीज लोग बर्ड्स की पूप और आग जैसी चीजों का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं। उनका मानना है कि बर्ड पूप में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो स्किन को शाइनी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
ये चीन का एक ब्यूटी ट्रेडिशन है, जिसे “उगुइसु नो फन” के नाम से जाना जाता है। ऐसे तो इसका जन्म जापान में हुआ था, लेकिन वक्त के साथ ये चीन के ब्यूटी कल्चर का हिस्सा बन गया। इस फेशियल के लिए चाइनीज लोग बुलबुल के मल का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा चाइना में और भी अजीब चीजों से फेशियल किया जाता है। आइए जानें चाइना के अजीब स्किन केयर के बारे में-
Also read: जापान में Flesh Eating Bacteria ने मचाया कहर, 48 घंटों में जा सकती है मरीज की जान: STSS in Japan
बर्ड पूप फेशियल कैसे करें?
बर्ड पूप फेशियल करने के लिए चाइनीज लोग सबसे पहले बुलबुल की बीट को चावल की भूसी में मिलाते हैं। इसके बाद इसमें पानी डालकर इसका पेस्ट बनाया जाता है। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद इसे फेस पर सूखने तक लगाया जाता है। सूख जाने पर इसे पानी की मदद से साफ कर लें। माना जाता है। इस फेशियल में मौजूद बुलबुल की बीट स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को क्लीन करने का काम करती है। इससे स्किन बहुत ही ग्लोइंग हो जाती है। इसके इस्तेमाल से झुर्रियां कम होती हैं और स्किन टाइट होती है।
गोल्ड फेशियल है ट्रेंड

चाइना में लोग गोल्ड से भी फेशियल करते हैं। वहां के लोगों का मानना है इससे स्किन टाइट होती है और झुर्रियां भी कम होती हैं। माना जाता है, इस फेशियल में मौजूद गोल्ड के छोटे-छोटे कण स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं और खूबसूरती को निखारते हैं। चीन के लोगों को ये फेशियल बहुत ही पसंद है।
फायर फेशियल थेरेपी
चाइना में हर अतरंगी चीज देखने को मिल सकती है। ऐसे ही चाइनीज लोग फायर फेशियल भी करते हैं। इसको सुनकर ही लोग डर सकते हैं। इसके लिए एक टॉवल को एल्कोहल और एक खास लिक्विड में डाला जाता है। फिर इसमें आग लगाकर इसे बुझा दिया जाता है। उस गरम तौलिए को चेहरे पर घुमाया जाता है। वहां के लोगों का मानना है, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है। ये थेरेपी लेना सबके बस की बात नहीं है।
फिश पेडीक्योर

ऐसे तो फिश पेडीक्योर अब दुनियाभर में फैल चुका है, लेकिन क्या आपको पता है ये चाइना की ही देन है। पैरों की फटी और रूखी स्किन को साफ करने के लिए चाइना में ये पेडीक्योर किया जाता है। माना जाता है इससे मछलिया आपके ड्राई एड़ियों को साफ करती है। ये पेडीक्योर एडी की डेड स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
क्या आप भी चाइनीज लोगों के इन अजीब ब्यूटी ट्रेंड्स को ट्राई करना चाहेंगे?
