घर में बढ़ गया है कॉकरोच का आंतक, ऐसे पाएं छुटकारा: Get Rid of Roaches
Get Rid of Roaches

Get Rid of Cockroaches: क्या आपने कभी खाना पकाने के कुछ घंटों के बाद, अपनी रसोई में कॉकरोच को देखा है। किचन के आसपास दौड़ते इन कीट को देखने से ज्यादा घृणित कुछ नहीं है। आपने कभी सोचा है कि ये कॉकरोच रोजाना सफाई करने के बावजूद आपकी रसोई में कैसे पहुंच जाते हैं? वे न केवल बीमारियों के वाहक हैं, बल्कि एक अस्वच्छ वातावरण के भी संकेत हैं ।

कॉकरोच से परेशान हैं? तो आज हम आपको उनसे निजात दिलाने वाले हैं। रसोई को भारतीय घरों में शुद्ध माना जाता है। अगर इसमें कॉकरोच जैसे जीव पाए जाएं। जो न केवल रसोई को और वहां मौजूद खाने को खराब करते हैं, बीमारियों का खतरा भी बढ़ाते हैं।

कॉकरोच आपकी रसोई को गंदी और अनहाइजनिक बनाते हैं। घंटों तक साफ सफाई करने के बाद भी अगर कॉकरोच दिख जाए, तो ऐसा लगता है कि कुछ किया ही नहीं है। आइए जान लेते हैं कॉकरोच को रसोई से भगाने के टिप्स।

बेकिंग सोडा का करें प्रयोग

Cockroaches
Uses of Baking Soda
  1. आप बेकिंग सोडा के अंदर थोड़ी सी चीनी मिला कर उन जगहों पर रख दे। जहां कॉकरोच मिलते हैं
  2. यह एक बहुत बढ़िया रेमेडी हो सकती है।
  3. इससे कॉकरोच मरते हैं, उन्हें फैलने से भी रोकती है।
  4. चीनी को देख कर कॉकरोच आकर्षित होंगे।
  5. यह उनके लिए एक जाल का काम करेगे ।
  6. बेकिंग सोडा उन्हें मारने के काम आएगा।

नीम

Cockroaches
Neem Tree

इसको भी कॉकरोच जैसे इंसेक्टस को खत्म करने के काम में प्रयोग किया जाता है। ये एक प्राकृतिक रेमेडी के रूप में प्रयोग किया जाता है। इस के तेल और पाउडर में कुछ ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं जो कॉकरोच मारने में लाभदायक होते हैं। अगर आप नीम ऑयल का प्रयोग करना चाहती हैं तो आपको इसके तेल में थोड़ा सा पानी मिला लेना है । स्प्रे बॉटल में डाल कर उन जगहों पर छिड़कें जहां पर कॉकरोच छुपे रहते हैं।

पिपरमिंट ऑयल

Cockroaches
Peppermint oil

एसेंशियल ऑयल भी कॉकरोच खत्म करने की क्षमता रखते हैं । पिपरमिंट ऑयल तो कॉकरोच खत्म करने में सबसे अधिक प्रभावी माना जाता है।

  1. आपको इस ऑयल में नमक का पानी घोल कर एक सॉल्यूशन तैयार करना है।
  2. इसका प्रयोग कई बार करती हैं तो आपको जरूर नतीजे देखने को मिलेंगे।

तेज पत्ता

Cockroaches
Bay Leaf
  1. अगर आप का भी थोड़ा नरम हृदय है और आप कॉकरोच को मारना नहीं चाहती हैं। बस भगाना चाहती हैं, तो आप को तेज पत्ते की कुछ पत्तियां लेनी हैं ।
  2. उनको अच्छे से कूट लेना है।
  3. अब इन कुटी हुई पत्तियों को उन जगहों पर छिड़क दें जहां कॉकरोच दिखते हैं।
  4. थोड़ी ही देर में सारे कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे।

बोरिक एसिड

Cockroaches
Boric Acid
  1. कॉकरोच मारने के सबसे बेस्ट तरीकों में से एक माना जाता है।
  2. इस पाउडर को कोनों में और उन केबिन में छिड़क दें जहां अधिक कॉकरोच होते हैं।
  3. ध्यान रखें अगर आप इस पाउडर को भिगो देंगी तो यह काम नहीं करेगा।
  4. इसलिए आपको इसे सूखे रूप में ही प्रयोग करना है।
  5. यह थोड़ा जहरीला होता है। इसलिए इसे बच्चों की पहुंच से दूर ही रखें।

आपको हमेशा अपनी रसोई को साफ करना चाहिए । फिर भी अगर आप की रसोई से ये नहीं जाते हैं, तो फिर उसके बाद आप आज की बताई गई टिप्स का प्रयोग कर सकती हैं। यह काफी ज्यादा प्रभावी टिप्स हैं। इनको ध्यान से प्रयोग करें । क्योंकि इस वाली टिप में थोड़ा खतरा भी जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें- दीवारें बोल उठें

Leave a comment