टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव हाल ही में अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ स्पॉट किए गए। दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। जहां सूर्य नजर आए कैजुअल लुक में हैंडसम अंदाज़ में, वहीं देविशा भी दिखीं बेहद ग्रेसफुल और स्टाइलिश। यह कपल हर मायने में कपल गोल्स सेट कर रहा है!

