सिद्धांत चतुर्वेदी हाल ही में एयरपोर्ट पर अपने कूल और कॉम्फर्टेबल लुक में नज़र आए। उन्होंने पहना ओवरसाइज़ टी-शर्ट, रिलैक्स्ड फिट पैंट्स जो उनके कैजुअल स्टाइल को बना रहा था एकदम ऑन-पॉइंट। स्नीकर्स और सनग्लासेस ने उनके लुक को दिया परफेक्ट फिनिश। सिद्धांत का ये एयरपोर्ट लुक है उन सभी के लिए जो ट्रैवल में भी स्टाइल और कम्फर्ट को साथ लेकर चलना पसंद करते हैं!
