रीम शेख का यह ग्लैमरस लुक पार्टी के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। बेबी पिंक शाइनी आउटफिट, सटल मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को बनाता है एकदम स्टनिंग। कैमरे के सामने उनका कॉन्फिडेंस और अंदाज़ हर किसी का ध्यान खींचता है। अगर आप भी पार्टी में ग्लैम दिखना चाहती हैं, तो रीम शेख का यह स्टाइल जरूर देखें और टिप्स लें!

