YouTube video

Mouni Roy’s STUNNING Style Evolution: यहां देखिए मौनी रॉय का शानदार स्टाइल सफर, जिसमें उन्होंने पारंपरिक लुक्स से लेकर ग्लैमर से भरपूर रेड कार्पेट अपीयरेंस तक हर लुक में बेजोड़ छाप छोड़ी है। टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय करते हुए मौनी का फैशन सेंस हर दौर में निखरता गया है। उनके एथनिक आउटफिट्स से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज़ तक, हर लुक में है एक खास अंदाज़ और बेहतरीन ग्रेस। आइए नजर डालते हैं मौनी रॉय की अब तक की स्टाइल जर्नी पर।