महिमा और उनकी बेटी दोनों ही एयरपोर्ट पर बेमिसाल कूल लुक में नजर आईं! महिमा ने पेयर किया एक सटल yet चीक ब्लैक ऑउटफिट और जेन्युइन एक्सेसरीज़ के साथ, जबकि उनकी बेटी ने हल्के और ट्रेंडी कपड़ों में बेमिसाल स्टाइल दिखाया। दोनों का लुक था परफेक्ट मिक्स, कंफर्ट और फैशन का। मां-बेटी की जोड़ी ने यह साबित कर दिया कि स्टाइल सिर्फ बड़े नहीं, छोटे भी आरामदायक और फैशनेबल बन सकते हैं।

