अनन्या पांडे एक बार फिर अपने फिटनेस फैशन से सबका ध्यान खींच रही हैं। जिम के बाहर उनका हॉट और ग्लैमरस लुक कैमरे में कैद हुआ – टाइट जिम वियर, मिनिमल मेकअप और हाई पोनीटेल में वो लग रही थीं बेहद स्टनिंग। उनका ये लुक न सिर्फ फिटनेस गोल्स देता है बल्कि फैशन गोल्स भी सेट करता है! देखिए अनन्या का स्टाइलिश जिम लुक और पाइए इंस्पिरेशन अपने वर्कआउट वॉर्डरोब के लिए।

