ट्विंकल खन्ना हाल ही में एयरपोर्ट पर अपने बॉसी और एलिगेंट लुक में स्पॉट की गईं। उन्होंने ब्लेज़र के साथ स्टाइलिश ट्राउज़र्स पहनकर अपने लुक को दिया एक प्रोफेशनल लेकिन फैशनेबल टच। मिनिमल मेकअप, ओवरसाइज़ शेड्स और स्ट्रेट हेयर ने उनके लुक को बनाया और भी इंप्रेसिव। ट्विंकल का यह एयरपोर्ट लुक हर उस वुमन के लिए इंस्पिरेशन है जो कॉन्फिडेंस और क्लास को एक साथ कैरी करना जानती है।

ये भी देखें