कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी दमदार अभिनय का जादू हमेशा दर्शकों पर बरक़रार रखती हैंI अब वह अभिनय के अलावा निर्देशन में भी अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैंI कंगना रनौत ने आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का निर्देशन किया हैI इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गाँधी का किरदार निभायेगींI यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी और यह फिल्म इमरजेंसी (Emergency) 1975 में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित हैI यह फिल्म उन घटनाओं का वर्णन करती है जो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुईं थी, जो भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक थींI फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर(Anupam Kher), जयप्रकाश नारायण के रूप में, श्रेयस तलपड़े, अटल बिहारी बाजपेयी के रूप में और महिमा चौधरी(Mahima Choudhary) , पुपुल जयाकर की भूमिका में दिखाई देंगेंI
इस फिल्म से संबंधित कंगना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी सारी संपत्ति गिरवी रख दी”I हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर कुछ तस्वीरें भी शेयर किए हैंI साथ ही उन्होंने इस फिल्म को बनाने में आई परेशानियों को भी साझा किया हैI इस फिल्म से अब तक कई किरदार सामने आ चुके हैंI वहीं अब एक्ट्रेस महिमा चौधरी(Mahima Choudhary) की भी इस फिल्म में एंट्री हुई हैI एक्ट्रेस महिमा चौधरी इस फिल्म में पुपुल जयाकर के किरदार में नजर आ रही हैं, जो कि एक भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका थींI
Emergency Bollywood Movie
निर्देशक | कंगना रनौत |
---|---|
निर्माता | रेनू पित्ती |
अभिनेता | कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सुमन, सतीश कौशिक |
पटकथा | रितेश शाह |
भाषा | हिंदी |
रिलीज | 20 अक्टूबर 2023 |
गीतकार | मनोज मुंतशिर |
संगीत निर्देशक | जी वी प्रकाश कुमार |
इमरजेंसी Latest Video
Emergency News
पर्दे पर आखिरी बार इस किरदार में नजर आएंगे सतीश कौशिक: Satish Last Movie
Satish Last Movie: कैलेंडर से लेकर पप्पू पेजर जैसे कई किरदारों को लोगों के बीच जीवंत करने वाले सतीश कौशिक अपने फैंस को अलविदा कह इस दुनिया से विदा हो गए। फिल्म जगत में सतीश उन गिने चुने नामों में से एक हैं जिन्हें…
इमरजेंसी अन्य विवरण
बैनर | मणिकर्णिका फिल्म्स |
संपादक | रामेश्वर एस भगत |
छायाकार | तेत्सुओ नागाटा एएफसी |
डायलॉग | रितेश शाह, तन्वी केसरी, पशुमार्थी |
फिल्म शैली | पॉलिटिकल ड्रामा |
इमरजेंसी स्टार कास्ट
- Kangana Ranaut as Mrs Indira Gandhi
- Anupam Kher as Jayaprakash Narayan
- Shreyas Talpade as Atal Bihari Vajpayee
- Mahima Choudhary as Pupul Jayakar
- Milind Soman as Sam Manekshaw
- Vishak Nair as Sanjay Gandhi
- Satish Kaushik as Jagjivan Ram
इमरजेंसी वीडियो
इमरजेंसी तस्वीरें







FAQ | इमरजेंसी
2023 में कंगना रनौत की कौन कौन सी फ़िल्में आने वाली हैं?
इस साल इमरजेंसी के अलावा कंगना रनौत सीता, इमली और तेजस जैसी फिल्मों में नजर आएंगीI
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी कब रिलीज होगी?
फिल्म इमरजेंसी 20 अक्टूबर,2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगीI
इमरजेंसी के अलावा कंगना रनौत ने कौन कौन सी फ़िल्में बनाई हैं?
इस फिल्म से पहले कंगना ने 2019 में फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ डायरेक्ट की हैI
क्या इमरजेंसी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है?
हाँ, फिल्म इमरजेंसी 1975 में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है I यह फिल्म उन घटनाओं का वर्णन करती है जो प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुईं थीI
महिमा चौधरी ने कौन कौन सी फिल्मों में काम किया है?
महिमा चौधरी ने ‘दिल क्या करे’, ‘दाग : द फायर’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘धड़कन’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘लज्जा’, ‘बागबान’ और ‘कुछ मीठा हो जाए’ इत्यादि फिल्मों में शानदार काम किया हैI