Overview: करवाचौथ के लिए परफेक्ट हैं रश्मिका मंदाना के ये स्टाइलिश आउटफिट्स
रश्मिका मंदाना के ट्रेडिशनल आउटफिट्स बहुत ही इंस्पायरिंग होते हैं। अगर आप रश्मिका के इन आउटफिट्स को इस करवाचौथ पर रिक्रिएट करेंगी, तो सबसे खूबसूरत दिखेंगी। इन आउटफिट्स को पहनने के बाद पूरे मोहल्ले में बस आप ही सबसे अलग दिखने वाली हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं करवाचौथ के लिए सबसे रश्मिका मंदाना के बेस्ट आउटफिट्स…
Rashmika Outfits For Karva Chauth 2024: करवाचौथ पर 16 श्रृंगार का खास महत्व है। इस दिन हर महिला अपने पति के आगे सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इस दिन महिलाओं में अपनी कीटी गैंग में भी सबसे अच्छा दिखने का एक अलग ही कॉम्पिटिशन होता है। अगर आप भी करवाचौथ के दिन पूरे मोहल्ले में सबसे क्लासी और रॉयल दिखना चाहती हैं, तो आपको साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लेटेस्ट आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए।
रश्मिका मंदाना के ट्रेडिशनल आउटफिट्स बहुत ही इंस्पायरिंग होते हैं। अगर आप रश्मिका के इन आउटफिट्स को इस करवाचौथ पर रिक्रिएट करेंगी, तो सबसे खूबसूरत दिखेंगी। इन आउटफिट्स को पहनने के बाद पूरे मोहल्ले में बस आप ही सबसे अलग दिखने वाली हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं करवाचौथ के लिए सबसे रश्मिका मंदाना के बेस्ट आउटफिट्स…
फ्लोरल रेड लहंगा
अगर आप इस करवाचौथ पर लहंगा पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको फ्लोरल लहंगा का ये डिजाइन ट्राई करना चाहिए। रश्मिका का ये लहंगा बहुत गॉर्जियस है। एक्ट्रेस के इस लुक से आप इस करवाचौथ पर इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके साथ अपनी शादी की चुनरी ओढ़कर आप किसी अप्सरा से भी खूबसूरत लगेंगी। इस आउटफिट के साथ बोल्ड मेकअप बहुत ही प्यारा लगेगा। साथ में लाल चूड़ियां आपके लुक को कंप्लीट कर देंगी।
लाइट पिंक साड़ी विद सिक्वेन वर्क
अगर आप इस करवाचौथ पर कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए इस तरह की पिंक साड़ी परफेक्ट रहेगी। इसे पहनकर जब छत पर करवाचौथ की व्रत खोलेंगी, तो वो चांद भी आपको देखकर शर्मा जाएगा। आपकी आस-पड़ोस के लोग भी आपसे साड़ी का दाम पूछते फिरेंगे। आपको इस साल करवाचौथ पर इस साड़ी को जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके साथ हल्का मिनिमल मेकअप करके आप परी लगेंगी।
ऑरेंज रजवाड़ा लहंगा
अगर आप किसी महारानी जैसा लुक रिक्रिएट करना चाहती हैं, तो आपको रश्मिका के इस लुक को जरूर देखना चाहिए। एक्ट्रेस का ये लहंगा लुक बहुत ही रॉयल और क्लासी है। इसके साथ जूड़ा बनाकर आपका लुक भी बेहतरीन लगेगा।
प्रिंटेड ब्लू साड़ी
अगर आप कुछ हल्का पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप रश्मिका की ये प्रिंटेड ब्लू साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ गजरा और नोमेकअप लुक बहुत ही यूनिक लग रहा है। ऐसे रेडी होंगी, तो आपके पति देव भी आपकी नजर उतारने लगेंगे।
ब्लड रेड सिक्वेन वर्क लहंगा
आजकल लहंगे के कई डिजाइन्स मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है, तो आप एक्ट्रेस के इस रेड लहंगा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके साथ आपको ज्यादा हैवी जूलरी स्टाइल करने की भी जरूरत नहीं होगी। लाइट मेकअप के साथ आप स्वर्ग से उतरी हुई किसी अप्सरा जैसी खूबसूरत नजर आएंगी।
ग्रीन फ्लोरल इंब्रायड्री साड़ी
इस करवाचौथ आप इस तरह की इंब्रायड्री साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस डोरी वाला ब्लाउज बहुत ही प्यारा लग रहा है। इसे आप भी इस करवाचौथ अपने वॉडरोब का हिस्सा बना सकती हैं। इसे पहनकर निकलेंगी, तो आपकी पड़ोसने भी आपसे जलने लगेंगी।
