आज की हमारी गृहलक्ष्मी बनी है सुरभि भगत आपको गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनने पर बधाई।शिक्षा ही मेरी संपत्ति है – ऐसा मानने वाली सुरभि भगत यूनीवएक्सीलेंस की संस्थापक हैं।
हर बच्चा शिक्षित हो ये सपना लिए सुरभि भगत ने सुरभि भगत ने सन 2008 में यूनीवएक्सीलेंस की स्थापना की। उनका उद्देश्य था दुनिया में कोई अनपढ़ न रहे और सबको घर पर ही सुविधा मिले,और भारत में 100 प्रतिशत साक्षरता हो सके। मिशन रखा, ‘इंटरनेंट के माध्यम से सर्वोत्तम शिक्षा जैसे  माध्यम से उन्होंने लोगो तक शिक्षा पहुंचने की एक अनोखी पहल की । इसके लिए उन्होंने ई-लर्निग कंटेंट, वीडियो लेक्चर, नोटस, प्रश्नपत्र की सुविधाएं www.bhagatsir माध्यम से गांव-गांव पहुंचाई।उनकी यह कोशिश रंग धीरे -धीरे रंग भी ला रही है। सुरभि जी की इस कोशिश को गृहलक्ष्मी का सलाम। वाकई में वो है एक सम्पूर्ण गृहलक्ष्मी।

 

 

 

 आप सभी गृहलक्ष्मियों में से जो भी बनना चाहती है गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे तो अपने होम टिप्स, ब्यूटी टिप्स भेंजें और गृहलक्ष्मी पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री, अपने बारे में लिखें

 

शौक –

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप

स्टाइल –

 

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।

अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।

 

 

ये भी पढ़े-

बेवज़ह मैं फिल्म में एक्सपोज नहीं करुँगी-टीवी स्टार समीक्षा

पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है सलमान की ‘सुल्तान’

सुपर डांसर में शिल्पा शेट्टी के साथ होंगे गीता कपूर और अनुराग बासू

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली

सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।