एक आईटी इंजीनियर रह चुकी मधु कोटिया को बचपन से ही चिकित्सा और आध्यात्मिकता की रहस्यवादी दुनिया पसंद थी। 1998 में उन्हेंने टैरो कार्ड के रहस्यमयी दुनिया में कदम रखा और साथ-साथ में आध्यात्मिक चिकित्सा, रेकी हीलिंग और प्राणिक मनोचिकित्सक से जुड़ी गई। और वर्ष 2002 तक उन्होंने ‘मशेजाइम इंस्टीट्यूट ऑफ टैरो और डिविनेशन’ की शुरूआत कर दी और यही से उन्होंने सलाहकार के रूप में टैरो के छात्रों की मदद करनी शुरू कर दी। 

वैसे टैरो रीडिंग  के अलावा मधु को अंक ज्यातिष, एंजेल थेरपि, वास्तु के अलावा क्रिस्टल चिकित्सा में भी महारत हासिल है। 

मधु का मानना है कि जीवन में सफल होने के लिए इंसान को हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि किसी को दुखी न करें और अपनी खुशी के लिए अपनी पसंद का काम करें। 

 

 

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपने होम टिप्स, ब्यूटी टिप्स, कुकिंग टिप्स या डेकोर टिप्स भेंजें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-

 

 

शौक –

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

स्टाइल –

 

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।

अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।

 

 

ये भी पढ़े-

बेवज़ह मैं फिल्म में एक्सपोज नहीं करुँगी-टीवी स्टार समीक्षा

पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है सलमान की ‘सुल्तान’

सुपर डांसर में शिल्पा शेट्टी के साथ होंगे गीता कपूर और अनुराग बासू

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली

सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।