सोनिया नोटानी इंडियाफर्स्ट इंस्योरेंस कंपनी की संस्थापक हैं और बैंकिंग, फाइनेंशियल और इंश्योरेंस सेक्टर पर है अच्छी पकड़ रखती हैं। उन्होंने नारसी मुंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है और सेंट जेवियर्स से स्नातक की पढ़ाई की है। 
सोनिया ने अपने करियर की शुरूआत आदित्य बिड़ला ग्रुप से की थी और उसके बाद उन्होंने कई मल्टिनेशनल कंपनियों में जैसे सिटीबैंक, रिलायंस में काम किया और फिर इंडियाफर्स्ट की स्थापना की। अपने एक्सपीरियंस से प्रोडक्ट मैनेजमेंट, स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव, बिज़नेस स्ट्रैटेजी, ट्रेनिंग, सोशल कॉमर्स, ब्रांच ऑपरेशन्स, चैनल सेल्स, बिज़नेस ऐक्विशिन्स और चैनल सेल्स। 
आजकल वो इंडियाफर्स्ट इंस्योरेंस में अपने अनुभव के दम पर हर तरह के रोल को पूरी तरह से निभा रही हैं। 
 
 
आप भी बन सकती हैं गृहलक्ष्मी ऑफ द डे

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आपका सपना-

आपकी रोल मॉडल-

आपकी अच्छाइयां और बुराइयां-

आपकी उपलब्धियां-

 ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी? 

आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह

तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां 

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।