यूं तो बॉलीवु़ड सेलिब्रिटीज़ पिछले काफी समय से स्ट्राइप्स पहनना एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर वो मोनोक्रोम में स्ट्राइप्स पहनते हैं या किसी मैच्योर कलर में। लेकिन पिथले कुछ दिनों में पहले करिश्मा कपूर और अब ऐश्वर्या राय ने ब्रॉड और मल्टीकलर स्ट्राइप्स पहनकर ये बता दिया है कि वो भीड़ से अलग हैं और अपने आप में किसी स्टाइल आइकन से कम नहीं हैं। 
ऐश्वर्या राय ने एक लाइफस्टाइल मैगज़ीन के कवर में पहना है मल्टीकलर, ब्रॉड स्ट्राइप्स की राल्फ एंड रूसो की ये ड्रेस जो उन्हें बेहद फ्रेश और यंग लुक दे रहा है। 
 
 

💖✨🌈

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on



 
ऐश्वर्या के इस स्टनिंग कवर के कुछ दिनों पहले जब करिश्मा कपूर अपने फीमेल फ्रेंड्स के साथ लंच के लिए निकली तो इस मौके के लिए इन्होंने भी बहुत ही कलरफुल, स्ट्राइप्स वाला ड्रेस चुना। करिशमा का ये ड्रेस किसी भी बोरिंग दिन को रंगो से भर सकता है। देखिए उनकी ये तस्वीर-
 

A post shared by A Stars Real Life (@astarreallife) on



 
आलिया भट्ट ने भी स्ट्राइप्स वाली ये ड्रेस पहनी है, लेकिन उनके ड्रेस में कलर्स पेस्टल शेड में हैं और ये ड्रेस स्मार्ट लगने के साथ-साथ आंखों को सूदिंग एहसास भी दे रहा है। 
 
 

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) on



 

वैसे ये कहना गलत नही होगा कि प्रियंका अपने साथ की हीरोइनों से न सिर्फ लोकप्रियता में आगे हैं, बल्कि वो फैशन में भी किसी से कम नहीं है। प्रियंका ने पिछले साल जून में ही प्राग में वेकेशन्स मनाते हुए फैन्स के साथ अपनी ये फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने मल्टीकलर स्ट्राइप्स पहना था।

 

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on