ज्वेलरी

ज्वेलरी महिलाओं का श्रिगांर का सामान होता है जिसे वह पहनना पसंद करती हैं और यह कहीं भी जाए, किसी भी मार्केट में जाएं ज्वेलरी जरूर अपनी ओर आकर्षित करती है, तो आप अपनी बहन को इस रक्षा बंधन ज्वेलरी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
मेकअप

मेकअप यह इनका सबसे प्रिय सामान में से एक होता है जिसके बगैर यह रह नहीं सकती हैं। आप इन्हें कोई भी मेकअप का सामान गिफ्ट कर सकते हैं। देखना आपकी बहन जरूर आपको कहेगी मेरे सबसे अच्छे भईया।
पौधे

बहुत सी लड़कियों को गार्डनिंग पसंद होती है। नहीं तो उन्हें अपने फेवरेट जगहों पर छोटे छोटे पौधे से डेकोरेट करना पसंद होता है। आप इनडोर प्लांट खरीद कर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं।
टी- शर्ट

आजकल मार्केट में ऐसे शॉप मौजूद हैं यजां आप ऑर्डर देकर टी-सर्ट बनवा सकते हैं, तो आप अपनी बहन के लिए बनवा कर गिफ्ट कर सकते हैं।
ब्लूटूथ

अगर आपकी बहन को तेज साउंड में गाना सुनना बेहद पसंद है तो आप अपनी बहन को ब्लूटूथ गिफ्ट कर सकते हैं।
हेडफोन

हेडफोन किसे नहीं पसंद अगर आपने अपनी बहन को गिफ्ट किया तो वह जरूर आपकी बढ़ाई करते थकेगी नहीं।
फिटबिट बैंड

अगर आपकी बहन सेहत को लेकर गंभीर है, तो इससे बढ़ियां गिफ्ट कुछ हो ही नहीं सकता है।
