Wedding Fear in Girls
Fear of identity change

विवाह विशेषांक

ये चांद सा रौशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा… या फिर, कितना सोहना तैनू रब ने बनाया, दिल करे देखता रहां, जैसे गीतों के खूबसूरत बोल वाकई आपकी शादी के दिन को बेहद रोमांचक और यादगार बना देते हैं। शादी का मौसम आ चुका है। जाहिर है, हर वह लड़की जो दुल्हन बनने वाली है, की दिली तमन्ना होगी कि शादी के दिन उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएं और वह सबसे सुंदर व सबसे ह्रश्वयारी लगे। साथ ही शादी के इस मुबारक मौके को वह जीवनभर अपनी आंखों में बसाए रखना चाहती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी शादी की फोटोज़ में इतनी ग्लैमरस और खूबसूरत दिखें कि जब भी उन पर आपकी नजरें पड़ें, शादी की मीठी यादें आपकी आंखों में तैर जाएं।
जी हां, शादी की फोटोग्राफ्स हर लड़की की सबसे खूबसूरत और संजोकर रखने वाली याद होती है। जीवन भर जब इन फोटोग्राफ्स पर नजर पड़ती है तो वो खुशनुमा दिन आंखों के आगे आ जाता है और चेहरे पर मुस्कुराहट दे जाता है। लेकिन सोचिए, अगर आपकी शादी पर आपका मेकअप आकर्षक ढंग से न किया गया हो तो जीवन भर आप उन फोटोग्राफ्स को देखकर मलाल करती रहेंगी कि काश, ये गलती न हुई होती।
बहरहाल, शादी की फोटोग्राफ में आप कैसे ज्यादा खूबसूरत दिखें इसके लिए जरूरी है कि आपका मेकअप आपकी त्वचा और आपके गेटअप के अनुरूप हो।

  •  

     हमें अपनी त्वचा का प्रकार पता होना चाहिए क्योंकि अलग-अलग त्वचा पर किया जाने वाला मेकअप भी अलग-अलग ही होता है।

  •  इसके साथ ही त्वचा साफ व चमकदार होनी चाहिए। इसके लिए खूब पानी पियें, भरपूर नींद लें और यदि आप मुंहासे आदि त्वचा रोगों से ग्रस्त हैं तो उनका इलाज करवा लें।
  •  शादी पर पहनने वाले लिबास के रंग का चुनाव त्वचा की रंगत के अनुरूप करें न कि किसी के सुझाव पर।
  •  लिबास के रंगों के अनुसार ही चेहरे का मेकअप किया जाता है। भारतीय दुल्हन भारी कपड़े व जेवर पहनती है इसलिए जरूरी है कि मेकअप बहुत ज्यादा भड़कीला न हो।
  •  शादी के दिन से पहले ब्लीच, फेशियल, वैक्सिंग व थ्रेडिंग करा लें।
  •  शादी के दिन का श्रृंगार अन्य किसी भी दिन से अलग होता है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि शादी का मेकअप वाटरप्रूफ हो।
  •  मेकअप की शुरुआत कंसीलर से करें जो आंखों के नीचे का कालापन व चेहरे के दाग-धब्बे छिपा देगा। उसके बाद त्वचा के अनुरूप फाउंडेशन लगाएं।
  •  आंखों को बड़ा व खूबसूरत दिखाने के लिए लिबास के अनुरूप आई शैडो का उपयोग करें। आजकल बाजार में फेक आई लैशेज भी उपलब्ध हैं।
  •  इस समय काला आई लाइनर ही इस्तेमाल करें।
  •  इसी तरह, ब्लश का प्रयोग नाक से दो उंगली की जगह छोड़कर कान की तरफ ले जाते हुए करें। ये आपकी चीक बोन को आकर्षक दिखाएगा।
  •  लिपस्टिक का चुनाव अपने होठों के आकार के अनुसार करें। आपके होठ पतले हों तो गुलाबी या पीच शेड लगाएं, लिप लाइनर भी उसी रंग का होना चाहिए। लेकिन यदि आपके होठ सम्पुट हैं तो मरून या लाल रंग लगा सकती हैं।
  •  हाई लाइटर का उपयोग माथे, नाक और ठोड़ी के आसपास करें। चेहरे के आकार के अनुसार बिंदी लगाएं।
  •  हेयर स्टाइल भी अपने चेहरे के अनुसार करें। छोटे माथे पर पीछे खींचकर बाल बनाएं और चौड़ा माथा होने पर थोड़ा आगे झुके बाल बनाएं।
  •  इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप वाकई अपनी शादी के दिन चौदहवीं का चांद नजर आएंगी।
  •  शादी के दिन घबराहट होना स्वाभाविक है। कोशिश करें कि वह आपके चेहरे पर न झलके।
  •  आत्मविश्वास बनाए रखें।
  • यादगार फोटोग्राफी के लिए गौर फरमाएं-
  •  दुल्हन को मेकअप के साथ-साथ फोटोग्राफी के लिए भी मानसिक रूप से खुद को तैयार कर लेना चाहिए।
  •  फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर का चयन सोच-समझकर करें। कभी-कभी घटिया फोटोग्राफी आपके सारे किए धरे पर पानी फेर देती हैं।
  •  जरूर सुनिश्चित कर लें कि जिस फोटोग्राफर को आपने बुलाया है, वह पर्याप्त अनुभवी हो और उसे क्लोज-अप फोटोग्राफी में महारत हासिल हो।
  •  शादी के दिन से पहले ही फोटोग्राफर से मिल लेने पर आपकी भी झिझक दूर हो जाएगी और आप उसे बता भी सकती हैं कि किस तरह की फोटोग्राफ्स या पोज आप अपनी एलबम में चाहती हैं।
  •  शादी के पहले आप फोटोग्राफर से कुछ फोटो खिंचवाकर भी देख सकती हैं ताकि इस बात का अंदाजा लग जाए कि रिजल्ट आपके मनमाफिक है या नहीं।
  •  अपनी आंखें हमेशा झुकाए न रखें और चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखें,
  •  शादी के दिन के लिए चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहे, इसके लिए पहले से अभ्यास शुरू कर दें। अभ्यास से आपका चेहरा नैचुरली मुस्कुराता नजर आएगा।
  •  आंखें आपके चेहरे का आइना होती हैं और खुशी दिल से महसूस की जाती है। यदि आप खुश होंगी तो यह आपकी आंखों से झलकेगा।
  •  शादी की फोटोग्राफ्स में आपके सुंदर हाथों की पूरी तस्वीर खिलकर आए, इसके लिए सबसे पहले मैनीक्योर करवाएं।
  •  खयाल रखें कि आपने जो अंगूठियां पहन रखी हैं या मेहंदी लगी है, उसकी फोटो आकर्षक ढंग से खींची गई हों।
  •  शादी के दिन फोटोग्राफी के दौरान ध्यान रखें कि आपकी चिन और गर्दन कैमरे की ओर थोड़ी झुकी हुई हो।
  •  आपकी आंखें बड़ी नजर आएं इसके लिए आप अपने आईब्रोज को उठाकर रखें।
  •  अपनी गर्दन को लंबी दिखाने के लिए कैमरे को फेस कर रहे कंधे को थोड़ा नीचे झुकाकर रखें और अपनी चिन (ठोड़ी) को थोड़ा ऊपर उठाकर पोज दें।
  •  फोटोग्राफी के दौरान अपने शरीर का एंगल बदलकर बैठें जिससे आपका चेहरा कैमरे को सामने से फेस करता न दिखे। साइड एंगल से खींची गई फोटोज में आपकी छरहरी काया उभरकर आएगी, मोटापा छिप जाएगा।
  •  खयाल रखें कि आपके शरीर का भार पिछले पैर पर पड़ रहा हो। यह पोज आपको ज्यादा फिट दर्शाएगा।
  •  अपनी फिगर को आकर्षक दिखाने के लिए अपनी बांहों को शरीर से थोड़ा अलग रखें। इससे फोटोज में न केवल आपकी बांहें लंबी दिखेंगी, बल्कि आपकी काया भी छरहरी नजर आएगी।
  •  फोटोग्राफी की इन तैयारियों और पोज का ध्यान रखने के अलावा सबसे महत्वपूर्ण है कि विवाह स्थल पर पर्याप्त लाइट्स के इंतजाम हों।