अदिति राव हैदरी की ये वाइट प्रिंटेड लहंगा, जिसमें ब्लैक प्रिंट के फ्लावर्स बने हैं, उसे अदिति ने शामे कलर के जैकेट एंड पोनी के साथ मैच किया है।

सोनम कपूर ने ब्राउन मसाबा प्रिंट लहंगा पहना है। और साथ में सिल्वर झुमके से लुक पर चार-चांद लगाया है।

एक्ट्रेस सारा अली खान ने पिंक प्रिंट बुमर जैकेट के साथ हाई बूट्स से अपने लुक को मेंटेन किया है।

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने पेस्टल ग्रीन कलर की ड्रेस जिसमें छोटे लफंद फ्लावर प्रिंट हैं, वो पहना है, साथ में हल्के ग्रीन कलर के झुमके के साथ अपने ऑउटफिट को स्टाइलिश बना रही हैं।

भूमि पेडनेकर ने ब्लू मल्टी कलर प्रिंटेड गाउन को खुले बालो के साथ स्टाइल लिया है।

तापसी पन्नू की ये बलवीश ग्रीन कलर की साड़ी जिसे गुरंग शाह ने डिजाइन किया है, उसे उन्होंने  रेड ब्लॉउज और झुमके के साथ मैच किया है।

आलिया भट्ट ने अपनी मल्टी कलर की जैकेट को रेड टाउजर और ब्लू सैंडल के साथ मिक्स मैच किया है। उनका ये नेचुरल लुक बहुत ही एडोरेबल है।

सोनाक्षीने ब्लैक गाउन के साथ वाइट प्रिंटेड केप को बड़े-बड़े सिल्वर झुमके के साथ स्टाइल किया है।

यह भी पढ़ें –मेकअप हो ऐसा कि आप दिखें जवां-जवां

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com