Rishikesh dharmshala

ऋषिकेश की धर्मशालाएँ होटल से भी कहीं ज़्यादा आरामदेह

ऋषिकेश में लोग रिज़ॉर्ट की जगह होमस्टे चुनते हैं, होटल की जगह हॉस्टल, ज़्यादातर लोग धर्मशालाओं में आकर रुकना चाहते हैं, और ऐसा हो भी क्यों नहीं ऋषिकेश की धर्मशालाएँ होटल से भी कहीं ज़्यादा आरामदेह होती हैं। 

Rishikesh Travel Tips: ऋषिकेश को पूरी दुनिया में वर्ल्ड कैपिटल ऑफ़ योगा के नाम से जाना जाता है। इस जगह पर लोग योग, धर्म और अध्यात्म के लिए आते हैं। कुछ लोग तो कुछ दिनों के लिए आते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस जगह पर वर्षों तक रह जाते हैं। दरअसल, लोग नहीं यह जगह ही थोड़ी अलग है। इस जगह पर आकर लोग रिज़ॉर्ट की जगह होमस्टे चुनते हैं, होटल की जगह हॉस्टल, ज़्यादातर लोग धर्मशालाओं में आकर रुकना चाहते हैं, और ऐसा हो भी क्यों नहीं ऋषिकेश की धर्मशालाएँ होटल से भी कहीं ज़्यादा आरामदेह होती हैं। 

इस लेख के माध्यम से आज मैं आप लोगों को ऋषिकेश की पांच ऐसी धर्मशालाओं के बारे में बताने जा रहा हूँ जो होटल को भी मात देती हैं। यह धर्मशालाएँ जैसे कि शिवानंद आश्रम, परमार्थ निकेतन आश्रम और पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला ऋषिकेश के एक अलग ही स्वरूप को उजागर करती हैं। इन तमाम जगहों के बारे में आपने भी ख़ूब सुना होगा अब आइए इनकी पड़ताल करते हैं। 

शिवानंद आश्रम

accomodation in Rishikesh
ऋषिकेश की पांच धर्मशालाएँ, जो होटल को भी देती हैं मात : Rishikesh Travel Tips 6

शिवानंद आश्रम एक आश्रम के साथ साथ धर्मशाला भी जिसकी स्थापना स्वामी शिवानंद ने 1920 में एक योग और ध्यान केंद्र के रूप में की थी। वर्तमान में यह डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा संचालित किया जाता है। डिवाइन लाइफ सोसाइटी एक ऐसा संगठन है जो योग के पांच तत्वों जैसे कि – सांस, आसन, ध्यान, विश्राम और आहार के आधार पर आध्यात्मिक अवधारणाओं को सिखाता है। इस जगह पर आकर आपको धर्म और आध्यात्मिकता का जो बोध होगा वह शायद ही कहीं और जाकर हो। यह जगह धार्मिक गतिविधियों के लिए ऋषिकेश की सबसे अच्छी और उपयुक्त जगहों में से एक है। 

परमार्थ निकेतन आश्रम

accomodation in Rishikesh
ऋषिकेश की पांच धर्मशालाएँ, जो होटल को भी देती हैं मात : Rishikesh Travel Tips 7

ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम एक तरह से दोनों एक दूसरे के पूरक जान पड़ते हैं। ऋषिकेश घूम रहे हों और परमार्थ निकेतन का नाम नहीं आए यह भला कैसे सम्भव है। गंगा नदी के तट पर स्थित यह एक बहुत ही शांतिपूर्ण जगह है। इस जगह पर दुनिया भर से लोग योग, ध्यान और आयुर्वेद के बारे में जानने के लिए आते हैं। यह आश्रम तीर्थयात्रियों के लिए आवास उपलब्ध करने के साथ-साथ लोगों को योग, प्रार्थना और ध्यान, सत्संग, कीर्तन, आयुर्वेदिक उपचार की सहूलियत  देता है, परमार्थ आश्रम की गंगा आरती बहुत ही पवित्र होती है और पूरी दुनिया में जानी जाती है। परमार्थ निकेतन आश्रम लगभग 1000 कमरे हैं। 

गीता भवन, ऋषिकेश

accomodation in Rishikesh
ऋषिकेश की पांच धर्मशालाएँ, जो होटल को भी देती हैं मात : Rishikesh Travel Tips 8

गीता प्रेस का नाम शायद ही कोई हो जिसने ना सुना हो। यह अपने यहाँ प्रकाशित धार्मिक किताबों की वजह से जाना जाता है। यह संस्थान तमाम तरह की धार्मिक गतिविधियों को संचालित करता है। ऋषिकेश में स्थित गीता भवन भी कई तरह की धार्मिक गतिविधियों में शामिल है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर धर्म और कर्म से जुड़े कार्य के लिए आने वाले तीर्थयात्री इस जगह पर मुफ्त में रह सकते हैं। गीता भवन के अंदर आपको आयुर्वेदिक विभाग के साथ साथ पूजा पाठ के लिए मंदिर, विसर्जन के लिए दो घाट, किताबों और कपड़ों की दुकान और बड़ा सत्संग हॉल देखने को मिलेगा। इस भवन में ठहरने के लिए आगंतुक कमरे बुक कर सकते हैं। 

बाबा काली कमली आश्रम

accomodation in Rishikesh
ऋषिकेश की पांच धर्मशालाएँ, जो होटल को भी देती हैं मात : Rishikesh Travel Tips 9

बाबा काली कमली वानप्रस्थ आश्रम ऋषिकेश की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। इस जगह पर आकर आप यहाँ पर होने वाली दिन प्रतिदिन की धार्मिक गतिविधियों का हिस्सा बन सकते हैं। यह आश्रम अपने यहाँ होने वाले पूजा पाठ, योग और ध्यान के लिए जाना जाता है। इस जगह पर आकर आप यहाँ की धर्मशाला में ठहर भी सकते हैं, इस जगह की वाइब्ज़ बहुत अच्छी हैं। इस जगह का शांत और सुखद वातावरण आपको बेहद ही पसंद आएगा। इस जगह पर रहते हुए आप पूरे ऋषिकेश की वाइब्ज़ को महसूस कर सकते हैं। 

स्वर्गाश्रम ट्रस्ट

स्वर्गाश्रम ट्रस्ट ऋषिकेश की जानी मानी जगहों में आती है। यह ट्रस्ट लोगों के बीच स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश के नाम से जाना जाता है। इस जगह पर यदि आप आना चाहते हैं तो आपको बता दूँ कि यह राम झूला के बिल्कुल ही पास में स्थित है। यह ऋषिकेश में धर्म, अध्यात्म और योग से जुड़ी तमाम तरह की गतिविधियों को संचालित करने के अलावा तीर्थयात्रियों को ठहरने के लिए धर्मशाला की सुविधा भी देता है। इस जगह पर आपको ठहरने के लिए हर तरह की सुविधा मिल जाती है। इस आश्रम में एसी कमरे, कैंटीन और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a comment