Blackmail: बचपन में मां बाप बच्चे को काफी लाड प्यार से पालते हैं और उसकी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करते हैं। बाद में कई बच्चा ऐसे माहौल के कारण बिगड़ भी जाता है। कई बार तो बच्चे अपनी इच्छा पूरी करवाने के लिए काफी ड्रामे करते हैं। हालांकि अगर आप उनके ड्रामे देख कर उनकी बात मान जाते हैं तो यह आदत आपके लिए ही नहीं बल्कि बच्चे के लिए भी खतरनाक हो सकती है।
ऐसा करने से बच्चा भविष्य में न सुनने को तैयार नहीं हो पाएगा और जब उसको रिजेक्शन हासिल होगी तो वह पहले से ही तैयार नहीं होगा। इस स्थिति में बच्चा अपनी बात मनवाने को तरह तरह की हरकत कर सकता है जो कई बार खतरनाक भी हो सकती हैं। आइए जानते हैं आप कैसे उसकी यह आदतें सुधार सकते हैं।
उन्हें पहले से ही नियमों के बारे में बताएं

आपको हर चीज के लिए एक नियम बना देना चाहिए। जो जो चीजें उनकी जरुरत या खेलने की हैं उनसे जुड़े भी नियम तय करें और पहले ही उनको इन नियमों के बारे में चेता दे ताकि वह दुबारा वह चीज मांगने का या अपनी इच्छा पूरी करवाने का साहस न करें। उन्हें अनुशासन के बारे में सिखाएं और कुछ नियम बनाते समय थोड़ी सख्ती भी बरतें।
पहले खुद उनके आदर्श बनें

बच्चों को मेहनत करके कोई चीज प्राप्त करना सिखाएं न की केवल रोने धोने और ड्रामे करने से। ऐसा आप खुद उनके आदर्श बन कर कर सकते हैं। आपके स्वभाव का डायरेक्ट प्रभाव आपके बच्चे पर पड़ता है इसलिए आपको उनका रोल मॉडल बनना चाहिए। आप उन्हें कहानियां सुना सकते हैं कि जब मुझे किसी चीज की जरूरत होती थी तो मैं पहले कोई अच्छा काम करता था उसके बाद ही वह चीज प्राप्त हो पाती थी।
बच्चों को दे पूरा समय

कई बार मां बाप अपने बच्चे पर व्यस्त होने के कारण ध्यान ही नहीं दे पाते हैं जिसके कारण बच्चा दूसरों को देख कर काफी जिद्दी और बिगड़ जाता है। ऐसा होने से बचाने के लिए आपको उन्हें पूरा समय देना होगा और उन्हें इस तरह की बातों से अवगत कराना होगा ताकि वह किसी की बहकाई में न आ सके और बाकी बच्चों की तरह जिद्द आदि न लगाए।
उन्हें एक टारगेट दे दें

अगर आपका बच्चा काफी जिद कर रहा है और आपको भी लगता है कि अब इसकी बात मान लेनी चाहिए तो उन्हें आसानी से वह चीज देने की बजाए कोई टारगेट सेट कर दें। जैसे अगर बच्चा पहले अपना होम वर्क पूरा करता है तो ही उसे चॉकलेट या खिलौना मिलेगा। ऐसा करने से अगली बार वह जिद करने से पहले यह याद रखेगा कि उसे बदले में इसे पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
बच्चों के साथ करें कुछ फन एक्टिविटी

अगर आप बच्चों को खेलने कूदने और उनकी दिनचर्या में व्यस्त रखते हैं तो आम तौर पर उनके पास नाराज होने का या किसी फालतू की चीज के लिए जिद्द लगाने का समय ही नहीं मिलेगा। जब भी वह किसी बात को लेकर जिद्द करते हैं तो उन्हें अपने साथ छुपन छुपाई या फिर ट्रांपोलिन जैसी गतिविधियों में शामिल करें। इससे उन्हें मजा भी आयेगा और वह जिद के बारे में भूल भी जायेंगे। आगे से वह जिद्द करके आप को ब्लैकमेल करने की बजाए आपके साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे।
इन टिप्स की मदद से बच्चों की ब्लैकमेल करने या जिद्द करने की आदत में काफी सुधार देखने को मिलेगा और आपका बच्चा अनुशासित भी लगेगा।