गृहलक्ष्मी अपने रीडर्स को हमेशा नॉलिज और मौज-मस्ती का बेहतरीन मौका दे सके, इसके लिए कुछ न कुछ नया क्रियेट करती रहती है। इसी कड़ी में हमेशा, हर किसी के द्वारा सराहा जाता है। हमारा स्पेशल इवेंट गृहलक्ष्मी दोपहर, जिसमें महिलाओं के फुल एंजॉयमेंट के लिए गेम्स, ब्यूटी कॉन्टेस्ट, रैंप वॉक जैसी ढेरों एक्टिविटिज़ होती हैं। इतना ही नहीं, कई तरह के कॉम्पिटिशन के ज़रिये महिलाओं को मौका मिलता है अपना छिपा हुआ हुनर सामने लाने का। 
यहां तक कि गृहलक्ष्मी दोपहर स्पेशल गिफ्ट्स और टाइटल्स जीतने का भी मौका भी देती है। अगर आप भी अपने शहर में अपने फ्रेंड्स ग्रुप या क्लब के साथ मौज-मस्ती से भरे कुछ पल ज़रा अलग अंदाज़ में यादगार ढंग से बिताना चाहती हैं तो बस हमसे संपर्क करें इन नंबर्स पर- कॉल करें 9717727025