इन बैंकों में करें आरडी, मिलेगा फायदा
आरडी में आपको नियमित रकम जमा करनी होती है जो एक निश्चित समय के बाद ब्याज के साथ वापस मिलती है। आरडी में किसी भी तरह का जोखिम नहीं होता है। साथ ही ब्याज भी अच्छी दर पर मिलता है।
Invest in RD: आप जितना भी कमाते हैं उसमें से अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ एक तय राशि बचत करना भी जरूरी है। मेडिकल या दूसरी किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति के लिए हमारे पास पैसों का होना बहुत जरूरी है, जिससे हमें किसी के आगे हाथ ना फैलाना पढ़े। इसलिए अपने कमाए हुए पैसे को सही जगह निवेश करना भी बेहद जरूरी है। अगर आप बिना किसी जोखिम के निवेश करना चाहते हैं तो आरडी अच्छा विकल्प है। कुछ बैंक आर डी पर काफी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट्स में बदलाव के बाद सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट ही नहीं, बल्कि रिकरिंग डिपॉजिट की भी ब्याज दरें बढ़ी हैं। कई बैंकों में आरडी पर मिलने वाले ब्याज 10 फीसदी के करीब पहुंच गई हैं। जानते हैं वो कौन से बैंक है जहाँ आरडी करके आप अपने पैसे को सही जगह निवेश कर सकते हैं।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिक को आरडी पर 9.1 फीसदी का ब्याज मिल सकता है, वही वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की RD पर 9.6 फीसदी ब्याज दे रहा है। इस बैंक में सीनियर सिटीजन द्वारा 5000 रुपये की मासिक आरडी 5 साल में 3.85 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी। इसमें निवेश का विकल्प भी अच्छा हो सकता है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1001 दिन की आरडी करवाने आम नागरिक 9.1 फीसदी और 5 साल की आरडी पर 7.65 फीसदी ब्याज पा सकते हैं। इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों के डिपॉजिट्स पर 9.5 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है। 5 साल की जमा राशि के लिए यूनिटी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8.15 फीसदी ब्याज दे रहा है, वहीं, आम नागरिक 1001 दिन की जमा पर 9.1 फीसदी और 5 साल की आरडी पर 7.65 फीसदी ब्याज पा सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक आम नागरिक को आरडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल सकता है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की आरडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 5,000 रुपये की मासिक आरडी करवाता है तो 7.5 फीसदी ब्याज पर 5 साल में लगभग 3.6 लाख रुपये हो जाएगी। एचडीएफसी बैंक 7.5 साल और 10 साल की आरडी के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक आम नागरिकों को 5 साल की आरडी पर 6.9 फीसदी का ब्याज दे रहा है। जबकि यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की आरडी पर 7.5 फीसदी ब्याज भी दे रहा है। इस बैंक में एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा 5000 रुपये की मासिक आरडी 5 साल में बढ़कर लगभग 3.6 लाख रुपये हो जाएगी।

इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक में निवेश कर आप अपने पैसे पर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इंडसइंड बैंक में 5 साल की आरडी पर लगभग 7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है जो दूसरी बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा है। अगर आप 5 साल तक हर महीने 5 हजार रुपये आरडी में निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी के बाद 3.62 लाख की रकम मिलेगी।
अगर आप भी आरडी में निवेश करना चाहते हैं तो आप इन बैंकों का चयन कर सकते हैं ।