मॉडल : तमन्ना सोढी, स्टाइलिस्ट : मनीष द्रोण , मेकअप : गोविंद गुप्ता, कलेक्शन : मेहराब बाय अयूब खान, निहारिका पांडे, ओशियन बाय वंदना खन्ना (शाहपुरजाट, नई दिल्ली) और काजो (साकेत, डीएलएफ मॉल, नई दिल्ली)। लोकेशन : हैरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम (गुडग़ांव)

शिफॉन और नेट फैब्रिक में डिजाइन किए गए गाउन की खासियत है इसका ट्यूब नेक। इस ड्रेस को खास बना रही हैं फ्रिल लेयर्स।

ब्लू शिफॉन टक लेयर्स गाउन की खासियत उसका मिरर चाइनीज़ कॉलरऔर ओवल शेप में डिजाइन किया हुआ बैक है।

डिजाइनर यलो मिरर वर्क क्रॉप टॉप विद शिफॉन प्लाजो । प्रिंटेड प्लाजो में स्टाइल के लिए आगे की तरफ ओपन फ्रंट कट दिया गया है।

शिफॉन फैब्रिक में डिजाइन की गई यह वन पीस शॉर्ट ब्लू ड्रेस है। इसकी खासियत इसका नेक है, जो कटवर्क में डिजाइन किया गया है।

फ्लोरल प्रिंट और शिफॉन फैब्रिक में डिजाइन किए गए इस गाउन की खासियत इसकी स्लीव्स हैं, जिसमें हाफ ओपन स्लिट है।
