शादी वाले दिन दुल्हन के साथ उसकी बहन भी खास नजर आना चाहती है, तो ऐसे में दुल्हन की बहन और सखी डिफरेंट और ग्लैमरस लुक के लिए लहंगे और कुर्ती स्टाइल ब्लाउज जैसे आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
फैशन वर्ल्ड में हर बार कोई-न-कोई नया ट्रेंड देखने को मिलता है, तो इस बार ब्राइड्स की बहन व सखी के लिए भी काफी कुछ खास है। वो ट्रेंड में चल रही इंडो-वेस्टर्न स्टाइल लहंगे को ब्लाउज स्टाइल शॉर्ट कुर्ती के साथ पहन सकती हैं।

लहंगे और कुर्ती का कॉम्बिनेशन आजकल काफी चल रहा है। बनारसी, वेलवेट फैब्रिक, चंदेरी फैब्रिक और लिनन फैब्रिक पर डिजाइन किए गए लहंगे को डिजाइनर और क्वाटर स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
लहंगा के साथ क्रॉप टॉप भी काफी फैशन में है। यह पार्टी वियर आउटफिट है। इसके अलावा लहंगा साड़ी, गाउंस और एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली सूट भी उनके लिए एक अच्छा विकल्प है।