12 और 9 नं. की सलाइयां
 

 

 सामग्री: पीली, गुलाबी व जामुनी ऊन थोड़ी-थोडी, 1 मोती व प्लास्टिक का हेयर बैंड।

विधि: पीली ऊन से 4 चे. का वृत्त बनाएं। वृत्त में 6 ट्रे. बनाएं। बिना जोड़े ट्रे. पर ट्रे. बनाते हुए प्लास्टिक के हेयर बैंड की लंबाई के अनुसार आवश्यकतानुसार लंबाई कर लें, ऊन तोड़ दें।

फूल: गुलाबी ऊन से 4 चे. का वृत्त बनाकर (वृत्त में 3 चे. 2 ट्रे. व 3 चे. बनाकर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ें) 4 बार 4 पत्तियों का गुलाबी फूल तैयार है। गुलाबी ऊन तोड़ दें। जामुनी ऊन लगाकर प्रत्येक पत्ती के पीछे 3-3 चे. के लूप्स बनाएं। अगले घेरे में प्रत्येक लूप में 3 चे., 3 ट्रे. व 3 चे. बनाकर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ें। अगले घेरे में प्रत्येक 2 पत्तियों के बीच में 4-4 चे. के लूप्स बनाएं। प्रत्येक लूप में 3 चे. 6 ट्रे. 3 चे. बनाकर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ें। आमने-सामने की 2 पत्तियों में 3 चे. बनाकर प्रत्येक ट्रे. पर ट्रे. व प्रत्येक 2 ट्रे. के बीच में शुरू की लूप में हुक डालते हुए लो ट्रे. बनाएं। तैयार फूल के बीच में मोती टांक दें। फूल को यथास्थान टांक कर ऊन के हेयर बैंड को प्लास्टिक के हेयर बैंड पर चढ़ा दें।

 अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

वूलन बैंगल्स

12 और 9 नं. की सलाइयां
बेबी पिंक बाबा स्वेटर 3

 

सामग्री : बचे रंगों में थोड़ी-थोड़ी ऊन, 11 नं. का क्रोशिया व मोटी सुई।

विधि : दोनों बैंगल्स एक समान बुनें। इसके लिए 13 चे. बनाकर 1 पंक्ति ड. क्रो. की व 1 पंक्ति 1 ट्रे. व 1 क्ल. की बनाते हुए बुनें। प्रत्येक दूसरी पंक्ति में रंग बदलते हुए इन्हीं 2 पंक्तियों को दोहराएं। घेरे की दोनों साइड्स को आपस में सीकर दोहरा करते हुए बैंगल का रूप दें।

ये भी पढ़ें-

 अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..