कॉन्फिडेंस और फैशन

महिलाओं के साथ अक्सर ऐसा होता है कि जब वे सी पार्टी या फंक्शन में जाती हैं तो वहां दूसरी महिलाआं को देखकर अपने आप को उनके सामने फीका महसूस करती हैं। उन्हें लगता है कि वह सामने वाली महिला के आगे कम अच्छी लग रही हैं। कई बार ऐसा मेरे साथ भी हुआ है। स्मार्ट और फैशनेबल लुक के लिए मैंने एक फैशन शूट के दौरान फैशन डिजाइनर तान्या हुड्डा से बात की कि स्मार्ट और फैशनेबल कैसे नजर आया जा सकता है। इस बारे में तान्या हुड्डा का कहना है कि आपकी तरह ये समस्याएं अधिकतर महिलाओं की है। भले ही उन्होंने कितनी ही महंगी साड़ी क्यों न पहन रखी हो, पर दूसरी महिला को देखकर वे अपने लुक को लेकर कमजोर पडऩे लगती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके अंदर आत्मविश्वास यानी कॉन्फिडेंस की कमी होती है। अपने लुक को लेकर कॉन्फिडेंस की कमी के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि फैशन सैंस की कमी होना यानी उन्हें किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए, यह उन्हें नहीं पता होता है।

फैशन की दुनिया का हिस्सा बनने के लिए जरूरी है आपके अंदर कॉन्फिडेंस के साथ फैशन सेंस भी हो। फैशन सैंस को समझने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आप पहले ये जानें कि आपकी बॉडी टाइप कैसी है और आपको किस तरह की ड्रैस चुननी चाहिए। क्योंकि अक्सर महिलाओं को यही लगता है कि महंगी ड्रेस, डिजाइनर ड्रेसज, सेलिब्रिटीज की कॉपी ड्रेसेज या किसी दूसरे की ड्रेसेज पहननकर वो भी स्मार्ट नजर आ सकती हैं। पर उनकी यही धारणा उनके कॉन्फिडेंस में गिरावट का कारण बन जाती है। क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो ड्रेस किसी और पर अच्छी लगती है, वो आप भी अच्छी लगेगी।
आउटफिट्स का चुनाव ऐसा होना चाहिए जिसे पहनने के बाद आप कंफर्टेबल फील करें और आपको अंदर से विश्वास हो कि आप अच्छी लग रही हैं। इससे आपका कॉफिडेंस लेवल कभी कम नहीं होगा।
आप पर कैसी ड्रैस अच्छी लगेगी, यह जानने के लिए अपनी बॉडी की बनावाट को पहले समझें। जैसे कि मोटी महिलाओं को शिफॉन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक पहनने चाहिए। अत्यधिक वजन के साथ भी वे स्मार्ट नजर आ सकें, इसलिए उन्हें हल्के ढ़ीले कपड़े पहनने चाहिए, यानी न ही टाइट फिटिंग वाले और न ही लूज। वैस्टर्न में आपके लिए टमी टक जींस एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें फैट दब जाता है। इसके अलावा ऐसी महिलाओं को छोटे प्रिंट वाले कपड़े पहनने चाहिए।
इसी तरह अत्यधिक पतली महिलाओं को कॉटन, लाइक्रा और बनारसी जैसे मोटे फैब्रिक पहनने चाहिए ताकि वे थोड़ी मोटी नजर आ सकें। पतली महिलाओं को थोड़े लूज और ए शेप कट वाले कपड़े पहनने चाहिए। इससे उनका पतलापन थोड़ा छुप जाएगा। इसके अलावा आप बड़े प्रिंट और नेहरू कॉलर वाली ड्रेसेज भी पहन सकती हैं। वैस्टर्न में आप पफ वाले गाउन, बैलून ड्रैस, लो वैस्ट जींस और पटियाला ड्रैस आदि ट्राई कर सकती हैं। इसी तरह हाइट वाली महिलाओं को लॉन्ग ड्रेसेज पहननी चाहिए। इससे उनकी हाइट में बैलेंस लगेगा। लंबी हाइट वाली महिलाओं पर कुर्ते, लॉन्ग फ्रॉक, लॉन्ग सक्र्ट, हाई वेस्ट जींस और क्रॉप टॉप विद लॉन्ग स्कर्ट, साड़ी आदि ज्यादा अच्छी लगेगी। हाइट वाली महिलाओं को लॉन्ग ड्रैसेज की बजाए शॉर्ट ड्रैसेज पहननी चाहिए।
इससे उनकी हाइट लंबी नजर आएंगी, जैसे कि शार्ट कुर्ती, शार्ट स्कर्ट, शार्ट ड्रेसेज, साड़ी के साथ शार्ट ब्लाउज और कुर्ती के साथ चूड़ीदार पजामा आदि।
इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि महंगे या डिजाइनर कपड़े ही आपके लुक पर चार चांद लगाएंगे, इस धारणा को अपने मन से निकाल दे बल्कि आप सस्ते कपड़े में भी कहीं ज्यादा स्मार्ट और फैशनेबल नजर आ सकती हैं, बस जरूरत है कपड़ों को सही ढंग और सेंस के साथ कैरी करने की।
यदि आपने अपनी बॉडी के अनुरूप आउटफिट्स वाले फैशन के इस फॉर्मूले को समझ लिया तो आपको फैशनेबल दिखने से कोई नहीं रोक पाएगा और आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा।