ग्ल्टिर पाउडर

सामग्री 

सैंडल, गोल्डन ग्लिटर पाउडर, ग्लू, ब्रश , बाउल और वेस्ट पेपर।

विधि-

स्पेट 1- जिस फुटवियर को आप डिजाइनर बनाना चाहती हैं उसे एक से दो घंटे के लिए धूप या फैन की हवा के नीचे रख दें, ताकि उसमें किसी प्रकार की नमी न रहे।

ग्ल्टिर पाउडर

 

 

 

 

 

 

 

स्टेप 2- अब एक बाउल में ग्लू और आधे  ग्लिटर पाउडर को ब्रश की सहायता से अच्छे से मिला लें। आधा ग्लिटर पाउडर सूखा बचा लें।

 

ग्ल्टिर पाउडर
पुराने फुटवियर को बनाए डिजाइनर 5
स्टेप 3- फिर एक पेपर के उपर सैंडल रखें और ब्रश की सहायता से उसके उपर तैयार ग्लिटर वाला पेस्ट लगाएं। फिर 5 मिनट के बाद उसके उपर बचा हुआ ग्ल्टिर पाउडर डालें। अब इसे 3 से 5 घंटे तक सूखने दें। अब तैयार है आपका डिजाइनर फुटवियर।
ग्ल्टिर पाउडर