चिकनकारी के काम

फैशन वल्र्ड में लखनवी चिकनकारी का एक अलग ही स्थान है। यह दुनिया भर में पसंद की जाने वाली हस्तशिल्प कलाओं में से एक है। बदलते समय के साथ चिकन की कारीगरी में कई तरह के परिर्वतन आए हैं और इसकी परंपरागत डिजाइंस आजकल मॉडर्न रूप के साथ उपलब्ध हैं। पिछले कुछ समय से फैशन वल्र्ड के साथ मेरा रिश्ता और भी गहरा हो गया है। वैसे तो फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है। यहां समय-समय पर कई तरह के बदलाव आते रहे हैं। कभी कोई वर्क ट्रेंड में इन होता नजर आया तो कलर ट्रेंड से बाहर होता नजर आया। लेकिन फैशन की इस दुनिया में आज भी लखनवी चिकनकारी की वही जगह बरकरार है। चिकनकारी के काम को आज भी पसंद किया जाता है। पिछले दिनों मैं दिल्ली हाट गई थी, जहां दुनिया भर की शिल्पकलाएं उपलब्ध थी। वहां चिकनकारी के प्रति लोगों के बीच एक अलग रुचि और डिमांड देखने को मिली। चिकन की कारीगरी हर किसी को अपनी ओर लुभाती है। बदलते समय के साथ चिकनकारी में कई तरह के परिर्वतन भी आए हैं।

कढ़ाई व डिजाइंस में काफी तरह के इनोवेशन हुए हैं। पहले मलमल और ऑरगंडी कपड़े में ही चिकनकारी होती थी, लेकिन आजकल नैट जॉर्जेट, शिफॉन, कोटा और नैट फैब्रिक पर भी लखनवी चिकन की बेहतरीन कारीगरी देखने को मिल रही है। अगर डिजाइंस की बात करें तो पहले फूल और पत्ती जैसी डिजाइंस पसंद की जाती थी, लेकिन आजकल फैंसी डिजाइंस बनाई जा रही हैं।

पिछले फैशन वीक में भी चिकन वर्क का मॉडर्न रूप देखने को मिला। डिजाइनर्स ने अपने आउटफिट्स के बॉर्डर, पल्लू और प्लेट पर चिकन वर्क को मॉडर्न टच के साथ प्रजेंट किया, जो देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे। लखनवी चिकन और उसकी बेहतरीन डिजाइंस को लेकर फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता ने बताया कि चिकनकारी की मांग आजकल काफी बढ़ी है। चिकन में अब कई इनोवेटिव डिजाइंस तैयार किए जा रहे हैं। यह एक ऐसी कारीगरी है, जो हर तरह के ऑकेजन पर अच्छी लगती है।

पहले चिकन का काम अक्सर सफेद धागों में देखने को मिलता था, लेकिन आजकल इसमें मल्टी कलर की कढ़ाई भी पसंद की जा रही है। अगर साडिय़ों की बात करें तो आज भी आरगंडी फैब्रिक पर सफेद धागों से कढ़ाई की गई साडिय़ों का वही क्रेज है। लेकिन इस तरह की साडिय़ां पतली बॉडी टोन वाली महिलाओं पर ज्यादा अच्छी है। इसलिए अब शिफॉन फैब्रिक पर भी चिकनकारी साडिय़ां मिल रही हैं। यह हर तरह की बॉडी फिगर वाली महिलाओं पर अच्छी लगती हैं। अगर डिजाइनर साडिय़ों में चिकन वर्क की बात करें तो आजकल साडिय़ों को खूबसूरत बनाने के लिए चिकन की हैवी एंब्रॉयडरी वाले बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा साडिय़ों में चिकन के काम की बूटी और उसके ऊपर स्टोन वर्क भी आजकल फैशन में है।

 साडिय़ों के अलावा चिकन के सूट और कुर्तियों में भी आपको अलग-अगल वैरायटी देखने को मिलेगी। फैशन को देखते हुए आजकल चिकन वर्क की अनारकली कुर्तियों की खूब मांग है। हल्के वर्क में बॉटम और नैक पर चिकन की कढ़ाई वाली कुर्तियां पहनने में काफी ऐलिगेंट लुक देती हैं। बूटे और मोर की डिजाइंस वाले कुर्ते भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। महिलाओं के अलावा पुरुषों के बीच भी चिकनकारी के काम को खूब पसंद किया जाता है। चिकन के काम वाली शर्ट और कुर्ते पजामे का चलन वर्षों से चला आ रहा है और यह फैस्टिव ऑकेजन पर ज्यादा अच्छा लगता है। 

लखनवी चिकनकारी में आपको कई तरह के काम मिलेंगे। जैसे कि बूटा वर्क, जाल वर्क, कलियों की डिजाइंस आदि। अब तो चिकनकारी वैस्टर्न ड्रैसेज में भी देखने को मिल रही है। जीन्स तक में चिकन वर्क किया जा रहा है। आजकल चिकन वर्क में भी दो तरह के ऑप्शन आपको मिलेंगे। एक तो हैंड वर्क और दूसरा मशीन वर्क।
हैंड वर्क वाली कढ़ाई जितनी देखने में खूबसूरत लगती है उतनी ही महंगी भी होती है। इनकी रेंज की बात करें तो इसमें आपको 300 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की वैरायटी मिल जाएगी। चिकन के काम वाले आउटफिट्स की कीमत इस पर निर्भर करती है कि उसमें कितना हैंड वर्क या कितना मशीन वर्क एंब्रॉयडरी है।