गृहलक्ष्मी किटी पार्टी
  • रेजिस्ट्रेशन के बाद पाएं किटी पार्टी का मुफ्त आमंत्रण।
  • आपको मिल रहा गृहलक्ष्मी गुडविल एम्बेसडर के लिए अपने मित्रों -परिजनों को नाॅमिनेट करने का मौका।
  • आप कर सकते हैं महिलाओं संबंधी हर प्रकार की वर्कशाप के आयोजन के लिए रजिस्टर करने का मौका।
  • अपने फेवरेट फिल्म व टीवी स्टार्स से कर सकते हैं मुलाकात।
  • आप देख सकेंगे फैशन व कुकरी शो के लाजवाब शोज़।
  • दिल करें तो मेकअप व हेयर मेकओवर कराने का है आपके पास मौका।
  • वर्कशाॅप
  • जीत सकती हैं लकी ड्रॉ व बम्पर ड्रॉ ।
  • हमारे पास है आपके लिए गिफ्ट, गेम्स और मस्ती का उपहार।
  • ढेरों इनाम जीतने का मौका भी है आपके पास।  

और हां, 

  • जीत सकती हैं आप मजेदार अवार्डस व टाइटल्स।

 

तो जल्दी कीजिए, किटी पार्टी में अपनी एंट्री बुक कराएं, सिर्फ एक मिस्ड कॉल से

गृहलक्ष्मी के आठवें ग्रैंड किटी पार्टी का हिस्सा बनने के लिए आपको सिर्फ इस नम्बर +91 9990044500 पर मिस्ड कॉल करना है। आप चाहे तो इस नम्बर पर अपना नाम और पता एसएमएस भी कर सकती हैं या फिर किटी पार्टी की वेबसाइट www.glkittyparty.com पर लॉग ऑन करके भी खुद को और अपने साथ अपने फ्रेंड्स, फैमिली, कलीग्स या किसी और ग्रूप को भी रेजिस्टर कर सकती हैं। तो, फोन उठाइए और मिस्ड कॉल दीजिए।

 

ये भी पढ़े-

किटी पार्टी में एंट्री बुक कराएं सिर्फ एक मिस्ड कॉल से 

गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में देखिए सितारों की चमक-धमक

गृहलक्ष्मी किटी पार्टी के लिए नॉमिनेट करें अपने गुडविल एम्बेसडर्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।