एलिगेंट लुक

1- ट्रेडिशनल मधुबनी लुक

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के लुक को फॉलो कर सकती हैं। इस ड्रेस का खास आकर्षण है उसका परंपरागत मधुबनी प्रिंट, जो हवेली, डोली, बूटियां और फूलों को डिफाइन कर रही है। इस अनारकली सूट के जो कट्स और स्टाइल हैं वो काफी अट्रैक्टिव लुक देती है। इस तरह की ड्रेस के साथ एथनिक ज्वैलरी अच्छी लगती हैं।

एलिगेंट लुक
5 डिफरेंट पार्टी लुक 6

 2-एलिगेंट लुक

अब मॉडर्न आर्ट फैब्रिक पर भी डिजाइन किए जा रहे हैं। एलिगेंट लुक के लिए मॉडर्न प्रिंट गाउन कम सूट भी एक अच्छा ऑपशन है। इसका ए लाइन कट और घेर खूबसूरत लुक देता है और यह लुक किसी शादी और मेहंदी जैसे फंक्शन पर ज्यादा फबत है। इस तरह की ड्रेस के साथ बड़े ईयरिग्स पहन सकती हैं।

एलिगेंट लुक
5 डिफरेंट पार्टी लुक 7

3-इंग्लिश लुक

इसके लिए आप साड़ी को मॉडर्न स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। आजकल बाजार में कई डिजाइनर ड्रेप्ड साडिय़ां उपलब्ध हैं, जिनका पल्ला काफी इनोवेटिव स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज स्टाइलिश लुक देते हैं। इंग्लिश थीम में आप ईयरिंग्स और हैड एक्सेसरीज ही पहने।

 

एलिगेंट लुक
5 डिफरेंट पार्टी लुक 8

 4-फ्यूजन लुक

फ्यूजन लुक के लिए आप इस तरह की ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। यह बॉटम नेक वाली डिजाइनर ड्रेस का अट्रैक्टिव लुक है, इसका फ्रंट शॉर्ट और बैक लॉन्ग कट एवं ड्रेस पर किया गया वैल्वेट, मोती और स्वीकेंस वर्क इसे खास बनाता है। इस तरह के आउटफिट कॉकटेल पार्टी जैसे ऑकेजन पर ज्यादा अच्छे लगते हैं।

 
एलिगेंट लुक
5 डिफरेंट पार्टी लुक 9

5-क्वीन लुक

क्वीन लुक के लिए आप ये प्लेटेड वाला पार्टी गाउन ट्राई कर सकती हैं। आजकल ये फैशन ट्रेंड में इन है। यह प्लेटेड गाउन हर तरह की बॉडी शेप पर फबता है। फ्लोरल वर्क और नेट फैब्रिक पर डिजाइन किया ऊपर का हिस्सा और नीचे प्लेन फैब्रिक इसकी खासियत है।

ये भी पढ़ें-

 इंडिया रन वे वीक में फैशन का जलवा

प्लेन साड़ी को स्टाइलिश बनाएं डिजाइनर ब्लाउज से

फैशन दिवा सोनम कपूर का नया अल्टीमेट डैनिम पेंट साड़ी लुक 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।