
2-सिल्क फैब्रिक पर डिजाइन स्कर्ट और उसके ऊपर हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट भी आप किसी खास मौके पर पहन सकती हैं।

अगले पेज पर – 8 ट्रेंडी पिंक पार्टी लुक्स
3- यह लुक इंडो वेस्टर्न है। इसे अपनाने के लिए गोल्डन पैंट, सीक्वेन्स वर्क वाले ऑफ शोल्डर टॉप के साथ एंब्रॉयडर्ड नेक वाला फ्रंट ओपन केप भी पहन सकती हैं।

4-मिरर वर्क भी आजकल खूब चल रहा है। तो इस तरह का लुक अपनाने के लिए मिरर वर्क वाली स्कर्ट और उसके ऊपर ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।


6-कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसा गाउन एक अच्छा ऑप्शन है। सीक्वेन्स वर्क ग्लैमरस और ग्लिटरी लुक देता है। आप भी ऐसा सीक्वेन्स वर्क वाला गाउन ट्राई करें।
7-इंडो वेस्टर्न लुक है। इसके लिए आप नेट फैब्रिक पर डिजाइन किए गए थ्रेड एंम्ब्रॉयडरी वाले पलाज़्ज़ो के साथ गोल्डन ऑफ शोल्डर टॉप और दुपट्टा पहनें।

8-ट्रेडीशनल लुक के लिए आप इस तरह की ड्रेप्ड साड़ी और उसके ऊपर एंब्रॉयडरी वर्क वाला जैकेट भी पहन सकती हैं।

ये भी पढ़े़ं-
अपनाएं सेलेब्स के इंडियन लुक्स
इंडियन आर्ट से इंस्पायर्ड हैं फैशन डिज़ाइनर मोनिका शाह
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।