

2-यह लुक भी काफी ग्लैमरस है। इसमें फ्रंट ओपन लॉन्ग ड्रेस और उसके साथ पेंट है जो कि चलने के बाद और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती है।

3-गर्लिश लुक के लिए आप इस तरह का स्टाइल भी अपना सकती हैं। इस ट्रेडीशनल लॉन्ग फ्रिल्ड ड्रेस की स्लीव्स सबसे ज्यादा स्टाइलिश हैं। इसमें और भी ग्रेसफुल लुक पाने के लिए साथ में कुंदन पोलकी का नेक पीस भी पहन सकती हैं।

4-यह फ्लोरल डिजाइन वाली गोल्ड ड्रेस भी आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें लहंगा स्टाइल स्कर्ट के ऊपर ऑफ शोल्डर लॉन्ग फ्रंट ओपन जैकेट स्टाइल ब्लाउज दिया हुआ है।

5-वेस्टर्न में ट्रेंडी लुक के लिए आप इस तरह के गाउन भी ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में जितना हैवी लुक देता है, पहनने में उतना ही कंफर्टेबल भी है।

6-इंडो वेस्टर्न में इस तरह का लुक भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह ड्रेप्ड साड़ी पहनने में काफी ग्लैमरस लुक देती है। इसके साथ आप कुंदन-चोकर सेट पहनें।