जेन्ट्स ग्लव्स
सामग्री :
- मिश्रित रंग की मोटी ऊन 50 ग्राम, सलाइयां 8 नं. की डबल प्वायंटेड 4
विधि :
दोनों ग्लव्स एक समान बुनें। 33 फं. पर 4 सलाइयों से 2 फं. सी. व 1 फं. उ. की रिब में 5 सेमी. बॉर्डर बुनें। ऊपर की बुनाई स्टा.स्टि. में करें। चौथी सलाई में बराबर दूरी पर 8 फं. तथा 8 वीं सलाई में 7 फं. बढ़ाकर 48 फं. कर लें। कुल लंबाई 13 सेमी. हो जाने पर मध्य के 10 फं. पर 6 सेमी. लंबा अंगूठा बुनकर सभी फं.के बीच में से ऊन निकालकर कसर बांध दें। शेष फं. पर 4 सेमी. और बुनकर 10-10 फं. पर 3 अंगुलियां व 8 फं. पर छोटी अंगुली बुनें। पहली व तीसरी अंगुली की लंबाई 7-7 सेमी., दूसरी की 8 सेमी. व छोटी अंगुली की 6 सेमी. रखें। अंत में फं. अंगूठे के फं. के समान बंद कर दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
मखमली दस्ताने

सामग्री: मिश्रित रंग में वेल्वेट ऊन 50 ग्राम, 9 नं. की 4 डबल प्वायंटेड सलाईयां।
विधि: दोनों ग्लव्स एक समान बुनें। 42 फं. पर 4 सलाईयों से सिं.रि. में 4½ सेमी. बार्डर बुनें। ऊपर की बुनाई स्टा.स्टि. में करें। बॉर्डर के ऊपर बराबर दूरी पर 10 फं. बढ़ाकर 52 कर लें। कुल लंबाई 10 सेमी. हो जाने पर मध्य के 12 फं. पर 5 सेमी. लंबा अंगूठा बुनकर सभी फं. के बीच में से ऊन निकालकर कसर बांध दें। शेष फं. पर बुनते हुए कुल लंबाई 13 सेमी. कर लें। अब 10-10 फं. पर चारों अंगुलियां अलग-अलग बुनें। पहली व तीसरी अंगुली की लंबाई 5½-5½ सेमी., दूसरी की 6 सेमी. व छोटी अंगुली की लंबाई 5 सेमी. करें। अंगुलियों के फं. अंगूठे के फं. के समान बंद कर दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
