शैली सेठी ने नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिये बहुत से ठोस कदम उठाए हैं | वो अपने कार्यों को सदैव एक नया रूप देने की कोशिश रहती हैं| उन्हें कला एवं संगीत का बहुत शौक है। इसके अलावा शैली सेठी को कविताएं लिखना तथा किताबें पढ़ना बहुत पसंद हैं| 
 
ये है इनकी पसंद– किताबे पढ़ना 
 
जिंदगी का मंत्र – हर रोज एक नया काम करना 
 
एक शब्द में आप– प्रयत्नशिल 
 
आइडियल – मेरी मम्मी ही एक ऐसी इंसान हैं जिन्हें मैंने हमेशा अपनी रोल मॉडल के रूप में देखा है।
मेरा सपना- मेरा सपना है कि मैं विश्व में माहिलाओं के विकास के लिए काम करूं और हर जरूरतमन्द की मदद कर सकूं।
 
मुझे गर्व है कि मैं एक गृहलक्ष्मी हूं क्योंकि—
गृहलक्ष्मी माहिलाओ को गौरवशील बना कर उन्हे जीवन मेँ आगे बढने की प्रेरणा देती हैं ओर उन्हे एक नई ऊर्जा देकर  जीवन को आधुनिक तथा पारम्परिक तरिको  मेँ ताल मेल बीठाने मेँ सहायता देती हैं तथा समय का सदुप्योग करना सीखाती हैं |
 
 

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-

 

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।

 

 

ये भी पढ़े-

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

गृहलक्ष्मी रीडर्स की नजर में ये हैं आजादी के मायने

“गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे डॉ. सीमा राव”

Video: गंदगी फैला रहे हैं, तो रूठ जाएंगी लक्ष्मी

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।