महंगे और हेवी लहंगे को वॉरड्रोब में बंद रखने की बजाए आप उसे कुछ क्रिएटिव तरीकों से किसी फंक्शन पर आसानी से वियर कर सकती हैं…
करें ऐसे एक्सपेरिमेंट
अगर आप एकदम कंफर्टेबल और डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो लहंगे के ब्लाउज को किसी सिंपल से प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी हो या किटी पार्टी या फिर ऑफिस में कोई पार्टी हो, यह लुक आपकी सुंदरता और कॉन्फिडेंस को काफी बढ़ा देगा।

दुपट्टे का यूज
किसी मैरिज पार्टी या फंक्शन में जाना है, तो लहंगे के हेवी वर्क वाले दुपट्टे को आप वाइट, ब्लैक या येलो कलर के प्लेन सलवार कमीज के साथ कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल आउटफिट आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।
स्कर्ट संग टॉप
दुपट्टे की ही तरह आप हेवी स्कर्ट को किसी सिंपल से टॉप के साथ पहन सकती है। इसी तरह एक नए लुक के लिए लहंगे के ब्लाउज को भी किसी प्लेन साड़ी, लाइट वेटेड स्कर्ट या फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ मैच करके छोटे-मोटे फैमिली फंक्शन्स पर पहन सकती हैं।

शर्ट के साथ लहंगा
अपने ब्राइट और हेवी लहंगे को किसी ब्लाउज या हेवी टॉप के साथ पहनने की बजाए सिंपल शर्ट के साथ कैरी करें। यकीन मानिए इससे आपको काफी कूल लुक मिलेगा। आजकल सेलिब्रिटीज इस लुक में काफी नजर आ रही हैं।

जरा ध्यान दें
शादी के इस जोड़े को री-यूज करते टाइम ऐसेसरीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हेवी ज्वेलरी को इन ड्रेसेज के साथ पहनें। किसी लेयर्ड नेकलेस या ट्रेंडी चोकर के साथ ही इनको कैरी करें।
इन्हें भी पढ़ें-
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये हैं बजट फ्रेंडली प्लेसेस
ब्राइडल चूड़े का बदलता अंदाज : ट्राई करें कुछ डिफरेंट
ब्रेड्स से मिलेगा ब्राइडल को ब्यूटीफुल लुक
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।