क्यूट गर्ल वूलन ड्रेस
 
यूं तो बाजार में एक नहीं हजार तरीके की डिजाइन ड्रेसेस मिल जाएगी लेकिन आपको पता होता है कि आपके बच्चों पर कौन-सा पैटर्न या डिजाइन का ड्रेस अच्छा लगेगा। खासतौर पर अगर बेबी गर्ल होती है तो उम्मीदे और इच्छाएं दोगुनी हो जाती है कि मेरी बिटिया भीड़ में सबसे अलग दिखे। यहां हम आपको वर्धमान निटिंग यार्न से बुनी कुछ ऐसी ही ट्रैंडी और क्यूट हैंड निटेड ड्रेस के डिजाइन व पैटर्न बता रहे हैं जो आपकी बिटिया की देगी डॉल जैसा लुक।  
 
बुनाई संकेत – फं.-फंदा, सी.-सीधा, उ.-उल्टा, लं.-लंबा, चौ.-चौड़ाई, सेमी.-सेंटीमीटर, मी.-मीटर, ग्रा.-ग्राम, नं.-नंबर, स्टि.-स्टिच., ड.सी.स्टि.-डबल सीड स्टिच, क्रा.स्टि.-क्रॉस स्टिच, गा.स्टि.-गार्टर स्टिच, मॉ.स्टि.-मॉस स्टिच, आय.मॉ.स्टि.-आयरिश मॉस स्टिच , ड.क्रो.-डबल क्रोशिया, ट्रे-ट्रेबल, लो.ट्रे.-लॉन्ग ट्रेबल, हा.ट्रे.-हाफ ट्रेबल, ड.ट्रे.-डबल ट्रेबल, ट्रि.ट्रे.-ट्रिपल ट्रेबल, चे.-चेन, पी.-पीकोट, स्लि.स्टि.-स्लिप स्टिच, रि.स्टि.-रिवर्स स्टिच, फ्रें.ना-फ्रेंच नॉट, ट्रा.ट्रायंगल (1 ट्रे. 2 चे. 1 ट्रे.), शे.-शेल (3 ट्रे. 1 चे. 3 ट्रे.), स्पे.-स्पेस, क्ल.-क्लस्टर, वा.स्टि.-वाई स्टिच, स्टि.हो.-स्टिच होल्डर। 
 
 
 

 

स्टाइलिश पुलोवर

 
सामग्री: प्रिंटिड यार्न 320 ग्राम, सिलाई नं. 10 और सिलने वाली सुई।
 
विधि: अगला भाग : 116 फंदे डालकर 1X1 का 6” बॉर्डर बुनें। फिर पर्ल से बुनते हुए हर सीधी सिलाई में दोनों तरफ 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 8” तक बुनें। बीच से गले की कटाई गोलाई में 3” करें। इसी प्रकार पिछला भाग बुनें और सुई से सिल दें। गले में क्रोशिया से बिडिंग करें।
बाजू: 214 फंदे डालकर 1X1 का 1.5” बॉर्डर बुनें।
गला: गले के फंदे उठाकर 1X1 का 1” बॉर्डर बुनें और सुई से सिल दें।
 
 
 
 
पर्ल हुडी
 
सामग्री: मारीया निटिंग यार्न 200 ग्राम, सिलाई नं- 9 व सिलने वाली सूई
 
विधिः- 140 फंदे डालकर सीधे पर उल्टा व उल्टे पर सीधा का बाॅर्डर 2.5” बुनें। फिर सीध दोनों तरफ से जाली बनाते हुए हर सीधी सलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 11” तक बुनें। इसी प्रकार दूसरा भाग भी बुनें फिर दोनों भागों के फंदे इकट्ठे कर के 10” पर्ल की टोपी बुनें व सूई से सिल दें।
 
 
 
झालरदार पोंचू
 
सामग्री: जी प्रीमियम निटिंग यार्न – 205 ग्राम सलाई नं- 10 व सिलने वाली सूई
 
विधिः- 10 फंदे ड़ालकर शुरू करें व दोनों तरफ से 1-1 फंदा बढ़ाते हुए जाली व पर्ल की डिब्बियाँ बुनते हुए 12.5” तक बुनें बीच से गले की कटाई गोलाई में 3.5” करें। इसी प्रकार दूसरा भाग बुनें और सूई से सिल दें।
गलाः- गले के लिए क्रोशिया से जाली बनाएं और उसमें डोरी डाल दें।
 
 
 

अगले पेज पर देखिए अन्य डिज़ाइन्स …..

क्यूट गर्ल वूलन ड्रेस
 
वी पैटर्नड पुलोवर
 
सामग्री: लाइट ग्रीन निटिंग यार्न 180 ग्राम, सिलाई नं. 10 व सिलने वाली सूई
 
विधि: अगला भाग: 76 फंदे डालकर 4 सिलाई पर्ल की बुनें। पिफर जाली वाला डिजाइन बुनते हुए 11” बुनें। इसी प्रकार पिछला भाग भी बुनें।
बाजू: 38 फंदे डालकर 4 सिलाई पर्ल की बुनें व वही जाली का डिजाइन और हर 6 वीं सिलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 12” बाजू बुनें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें। फिर सारे फंदे अगले भाग व बाजू व पिछला व दूसरी बाजू के उठाकर 4 सिलाईयों पर बराबर फंदे बांट कर एक डिजाइन जाली का बुनें। फिर 2 गुना 2 का बाॅर्डर 2 1/2” बुनें। उल्टे 2 फंदों का 1 उल्टा बनाएं। इसी प्रकार बुनते हुए 1 उल्टा व 2 सीधे बुनते हुए 1 1/2” तक 1 गुना 2 का बाॅर्डर बुनें। दोनों सीधे फंदों को 1 कर दें व सारी सिलाई में 1 गुना 1 का बार्डर बुनते हुए 1” बुनें और सूई से बन्द कर दें। दोनों भाग व बाजू की भी सिलाई कर दें।
 
 
क्यूट गर्ल वूलन ड्रेस
 
कलरफुल बटन पुलोवर 
 
सामग्री : सी ग्रीन निटिंग यार्न 220 ग्राम, सिलाई नं. 8 और सिलने वाली सुई।
 
विधि : अगला भाग : 85 फंदे डालकर 4X2 का 2” बॉर्डर बुनें। फिर सीधा 10.5” तक बुनें। केबल का डिज़ाइन शुरू करें और बीच से फंदे घटाते हुए 7” तक बुनें। 30 फंदे रह जाने पर बंद कर दें। इसी प्रकार पिछला भाग बुनें।
बाजू : 46 फंदे डालकर 4X2 का 2” बॉर्डर बुनें। फिर सीधा 11” तक बुनते हुए हर 6वीं सिलाई में दोनों तरफ में 1-1 फंदा बढ़ाएं। फिर केबल का डिज़ाइन शुरू करें। फिर बीच से फंदे घटाते हुए 7” तक बुनें। 26 फंदे रह जाने पर बंद कर दें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें।
गला : गले के फंदे उठाकर 4X2 का 1.5” बॉर्डर बुनकर बंद कर दें।

वर्धमान निटिंग यार्न के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए इस यहां क्लिक करें…