
ईशा ने कहा ‘हमारे देश में महिलाओं को हमेशा ब्लेम किया गया है। लड़की पैदा करने के लिए भी और बलात्कार का शिकार होने के लिए भी। इसलिए मैं पहले से जानती थी कि मुझे लोग भला-बुरा कहेंगे। किसी सेलिब्रिटी को भला बुरा कहना ऐसे भी उन लोगों के लिए आसान होता है जिनकी कोई पहचान या सोच नहीं होती। जो पुरुष मुझे ट्रोल कर रहे हैं वो ही मेरा फोटो डाउनलोड कर अपने पास रख लेंगे। हमारा देश अजंता, एलोरा और कामसूत्र के लिए जाना जाता है और हम यहां एक औरत के कैमरे के सामने प्रज़ेन्टेशन पर आपत्ति कर रहे हैं।’

कल्कि कोचलिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने ये फोटो इसलिए शेयर की थी क्योंकि ये तस्वीर एक महिला फोटोग्राफर ने खिंची थी औऱ उन्हें लगा कि ये फोटो शेयर करनी चाहिए।
कल्कि कहती हैं, एक औरत होने के नाते लोग हमेशा हमें एक पुरुष की नज़र से देखते हैं, लेकिन ये फोटो एक महिला फोटोग्राफर के नज़रिए को दिखाता है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं सोचती हूं कि हम जैसे हैं, हमें उसी में खुश होना चाहिए और अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करना चाहिए, न कि ये सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे। मैं हमेशा से मानती हूं कि हम जैसे हैं, हमें वैसे ही रहना चाहिए। मैंने जो भी किया उसके लिए मैं कभी भी शर्मिंदा नहीं होती।

हिन्दी और बंगाली फिल्मों में काम कर रहीं मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन को अब बॉलीवुड में लोग लगभग भूल रहे हैं। लेकिन इस साल के शुरूआत में रिया सेन ने अपनी टॉपलेस फोटो इंस्टाग्राम पर क्या शेयर की कि वो अचानक से ट्रेंडिंग के लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गई। रिया ने अपनी इस फोटो के साथ लिखा था ‘द फ्रेंच मैनिक्योर।’

गैंड मस्ती, आई हेट लव स्टोरीज़ जैसी फिल्मों में कान कर जुकी ब्रूना अब्दुल्लाह ने भी अपना एक टॉपलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने अपने विरोध में उठने वाली उंगलियों को पहले ही अपने पोस्ट के साथ जवाब दे दिया। उन्होंने अपनी फिक शेयर करते हुए लिखा,