मैं 35 वर्षाय पुरुष हूं। मेरी समस्या यह है कि मेरे शरीर पर बहुत बाल हैं। मुझे रोज दाढ़ी बनानी पड़ती है जबकि मेरे पास दाढ़ी बनाने के लिए समय नहीं होता। चेहरे पर झुर्रियां भी आने लगी हैं। किसी ने मुझे फेस लिफ्ट कराने की सलाह दी लेकिन मैं सर्जरी नहीं कराना चाहता। बहुत परेशान हूं, क्या करूं?
– अमजद रिजवी, सहारनपुर
फेसलिफ्ट के लिए बनाई गई बिना सुइयों की प्रौद्योगिकियों की शुरूआत के साथ अब सर्जरी के बिना आप अपने चेहरे को दशकों तक बिना दाढ़ी बनाये रख सकते हैं। अमेरिकी एफडीए स्वीकृत उलथेरा का उपयोग लटकी हुई त्वचा और झुर्रियों को कम करने के साथ स्वाभाविक रूप से आपकी त्वचा में कोलाजेन को प्रोत्साहित करती है, जिससे चेहरे की त्वचा लिफ्ट होती है। इस सुई मुक्त प्रक्रिया से मात्र एक घंटे में आपकी दोहरी ठुड्डी गायब हो जाती है और आंखों के नीचे के काले घेरे भी ठीक हो जाते हैं। इससे कोई नुकसान या खतरा नहीं है और आप किसी भी लाली या दुष्प्रभावों के बिना तुरंत प्रक्रिया से बाहर आ सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
मेरी नाक और गालों पर झाइयां हैं, इन्हें साफ करने के लिए मैं क्या करूं?
आटा गूंथती हूं तो कलाइयों में दर्द होता है। यह क्या समस्या है?
कुछ भी करते वक्त मेरी सांस अटकती है और छाती में दर्द होता है। क्या मुझे दिल की बीमारी है?
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
