सामग्री-

  • 1 कप मटर,
  • 1 चम्मच मक्खन,
  • 1 प्याज महीन कटा हुआ,
  • 3 कलियां लहसुन की,
  • 4 कप पानी,
  • 1/2 कप दूध,
  • काली मिर्च,
  • 1 चम्मच चीज़,
  • 1/2 चम्मच चीनी 
  • नमक स्वादानुसार।

विधि-

  1. मक्खन गर्म करके कड़ाही में लहसुन डालें।
  2. महीन प्याज और मटर भी डाल दें।
  3. सारी चीजों को उबालकर मिक्सी में पीस लें।
  4. 4 कप पानी और 1/2 कप दूध डालें।
  5. इसके बाद नमक, काली मिर्च और चीनी भी मिलाएं तथा ऊपर से चीज डालकर सर्व करेंगे।

और भी पढ़ें-

ऑयल फ्री तंदूरी मशरूम

पकौड़ी की सब्जी

दाल कचौरी

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।