googlenews
कैरेमल चीनी

सामग्री-

  • मैदा 1 कप
  • बेकिंग पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • चीनी 3/4 कप
  • बेकिंग सोडा 1/2 छोटा चम्मच
  • मक्खन 1/2 कप
  • स्ट्राॅबरी एसेंस 1/2
  • छोटा चम्मच
  • दूध 3/4 कप
  • दरदरा बादाम 100 ग्राम
  • कैरेमल चीनी 2
  • बड़े चम्मच
  • गुलाबी रंग 1 चुटकी
  • मिल्क पाउडर 3/4 कप

विधि
1. पैन में डालकर चीनी पिघलने व सुनहरी भूरी होने तक गर्म करें।
2. क्रीम, चीनी व मक्खन एक साथ मिलाएं।
3. इसमें कैरेमल, दूध्, स्ट्राॅबरी एसेंस, मिल्क पाउडर व रंग डालें।
4. मैदा, बेकिंग पाउडर व बेकिंग सोडा मिलाएं।
5. मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर बादाम डालें।

6. 180 पर 25-30 मिनट तक बेक करें।

ये भी पढ़ें-

गर्मियों के सुपर-5 कूल ड्रिंक्स

अचार को स्वादिष्ट बनाने के 5 नुस्खे

कैसे रखें खाद्य सामग्री को ताजा

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।