googlenews
काजू

सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट     बनने में समय  15 मिनट  
सामग्रीः

  • चौकोर टुकड़ों में कटा सेब 1,
  • चैकोर टुकड़ों में कटी नाशपाती 1,
  • छिला हुआ संतरा 1 कप,
  • कीवी छिली व कटी 2 नग,
  • ताजी क्रीम 2 बड़ा चम्मच,
  • हैंग कर्ड 1/2 कप,
  • नीबू का रस 1 छोटा चम्मच,
  • पिसी चीनी 2 छोटा चम्मच,
  • भुने काजू 1 बड़ा चम्मच, 
  • पानी में भीगे व छिलके उतरे बादाम 1 बड़ा चम्मच,
  • थोड़ी-सी कटी पुदीने की पत्तियां,
  • सेंधा नमक 1/2 छोटा चम्मच और
  • सजावट के लिए थोड़े से अनार के दाने।

विधिः

हंग कर्ड में क्रीम व पिसी चीनी मिलाकर फेंट लें। कटे फलों में नींबू का रस व नमक हल्के हाथों से मिलायें।

सर्विंग सलाद प्लेट में फल अरेंज करें और उपर से फेंटा दही, भुने काजू, बादाम व पुदीने की पत्तियां डालें और अनार के दानों से सजाकर सर्व करें।