सामग्री:
- ब्रेड स्लाइस 4
- चीनी 250 ग्राम (चाशनी के लिए)
- 4 छोटे चम्मच
- घी 4 बड़े चम्मच
- पिस्ता व बादाम 4 बड़े चम्मच स्ट्राॅबेरी क्रश
विधि :
- ब्रेड की हर स्लाइस के चार तिकोने काट लें।
- कड़ाही में घी गर्म करें और बे्रड को उसमें डालकर सुनहरा होने तक डीप प्रफाई करें।
- हर ब्रेड स्लाइस चाशनी में डालें।
- जब ब्रेड चाशनी में अच्छी तरह से मिल जाए, तब सर्विंग प्लेट में ब्रेड के स्लाइस निकालें और उसके उपर रबड़ी डाल कर पिस्ता व बादाम से सजाकर सर्व करें।
ये भी पढ़े
पाइनएप्पल कॉर्न वेज स्वीट एंड सार
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।