सर्व- 2,तैयारी में समय- 10 मिनट,बनने में समय-30 मिनट
सामग्री-

  • स्पंज केक स्लाइस कुछ,
  • मिक्स डिब्बाबंद फल 1
  • दूध 2 कप,
  • चीनी 2 बड़े चम्मच
  • वनीला कस्टर्ड पाउडर 5 छोटे चम्मच
  • क्रीम 1 कप
  • स्ट्राॅबरी जैम 2-3 बड़े चम्मच
  • चाॅकलेट साॅस 1/2 कप
  • सजावट के लिए बीजरहित चैरी व सिल्वर बाॅल्स।

विधि

1- सबसे पहले चीनी व दूध एक साथ उबालें। अब थोड़े दूध में कस्टर्ड घोलकर उबलते दूध में मिलाएं और गाढ़ा होने तक पकाएं।
 
2- अब  आधा कप पानी में जैम मिलाकर गर्म करें। अब एक डोंगे में स्पंज केक के चूरे की परत लगाएं और किसी भी फल के जूस से गीला करें।
 
3-अब कस्टर्ड की परत लगाकर फल, जैम, चाॅकलेट साॅस व क्रीम डालें। एक बार फिर से परत दोहरा कर क्रीम डालें और चैरी या स्ट्रॉबेरी  से सजावट करें।