सर्विंग-8, तैयारी में समय-45 मिनट, बनने में समय -50 मिनट
सामग्री
- तेल तलने के लिए,
- अंडे 4,
- वनीला स्कूप 8,
- मुसली 1 कप।
- सजावट के लिएः
- शहद,
- स्ट्राॅबैरी।
विधि
- अंडों को एक डोंगे में फेंट लें।
- मुसली एक दूसरे डोंगे में लें।
- जमे हुए वनीला स्कूप्स को पहले अंडे और पिफर मुसली में डालकर लपेटें। इस प्रक्रिया को एक बार फर से दोहराएं।
- लपेटे हुए स्कूप्स को 30-40 मिनट तक फ्रीज में जमने के लिए रख दें।
- अब एक पैन में तेल गर्म करें और जमे हुए स्कूप्स को गर्म तेल में तल लें।
- तैयार फ्राइड आइसक्रीम को कटी स्ट्राॅबैरी व शहद से सजाएं और सर्व करें।