googlenews
किशमिश

 

सामग्री

एक कप सोया ग्रेन्युअल्स
एक कप ड्राय फ्रूट्स इच्छानुसार
एक चम्मच सेंधा नमक आधा चम्मच काला नमक
एक बड़ा चम्मच शुद्ध घी
एक चम्मच खसखस आधा कप दरदरे कुटे छुहारे
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर

विधि

सोया ग्रेन्युअल्स को आधा घंटा भिगोए। अच्छी तरह निचोड़कर पानी से निकालें कड़ाई में घी गर्म करके सोया ग्रेन्युअल्स धीमी आॅंच में सेंक लें।
कुटे छुहारे और खसखस डालकर और भूनें ड्राय फ्रूट्स कूटकर दरदरा काटें और फिर सोया छुहारा मिश्रण में डालें। धीमी आंच पर सारी सामग्री सिकने दें आंच बंद कर ठंडा होने दें। किशमिश और नमक डालकर मिक्स करें।