पोहा
जब भी हम पोहा बनाते हैं तो उसमें काफी सारी चीज़ें डालते हैं ताकि पोहा टेस्टी और हैल्दी बने। लेकिन अगर इतनी सारी चीज़े ना हों तो पोहे में वो बात नहीं आ पाती। ऐसे में अब सिंपल पोहा आपके लिए लेकर आ गया है एमटीआर जिसमें सिर्फ आपको गरम पानी डालना है और आपका टेस्टी पोहा रेडी।
खट्टा मीठा पोहा
कुछ लोग पोहे में थोड़ा सा खट्टा और मीठा स्वाद चाहते हैं तो एमटीआर का एक और फ्लेवर है खट्टा मीठा फ्लेवर। यह फ्लेवर भी आपके टेस्ट बड के लिए बेहतरीन है।
उपमा
उपमा भी एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट माना जाता है। अगर ऐसे में फटाफट मिल जाए ये इज़ी ब्रेकफास्ट तो फिर बन जाए आपका दिन। एमटीआर ने पोहे के साथ यह उपमा भी लॉन्च किया है जिसका स्वाद भी अच्छा है।
कीमत– 80 ग्राम के कप की कीमत है 45 रुपए
तो चलिए आप भी कीजिए एक कप हैल्दी ब्रेकफास्ट जो इज़ी भी है हैल्दी भी ।