googlenews
करी पत्ता

मिनी इडली चाट
सामग्रीः

  • छोटी-छोटी इडली 20-25,
  • 1 खीरा,
  • 1 प्याज,
  • 1टमाटर मीठी चटनी 1 कप,
  • नमक,
  • चाट मसाला 2 चम्मच,
  • धनिया पत्ती,
  • राई,
  • जीरा,
  • करी पत्ता,
  • तेल,
  • धनिया की चटनी 1/2 कप।

विधि-इडली बना लें। कड़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें। राई, जीरा, करी पत्ता डालें, नमक और मसाला डालें फिर उसमें प्याज, टमाटर खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें व इडली पर डालें, मीठी चटनी, हरी चटनी भी डालें, भुजिया डालकर चाट मसाला बुरक दें।

करी पत्ता
इन रेसिपीज़ से लुभाएं बच्चों को। 4

 ब्रेड डाॅल 

  • ब्रेड 4-5 स्लाइस,
  • टमाटर 3-4,
  • नमक मक्खन 50 ग्राम,
  • टोपी के लिए ब्लैक बेरी या कोई भी चाॅकलेट,
  • गाजर 1, खीरा 1

विधिः

  1. ब्रेड को गीला कर लें और नमक मिलाकर गोल लड्डू जैसा बना लें।
  2. मक्खन लगाकर थोड़ा बेक कर लें।
  3. टमाटर को बीच से काटकर टोकरी स्टाइल में बना लें।
  4. अंदर से स्कूप कर लें, ब्रेड के उपर माथे की जगह लगा दें आंख, नाक, कान, गारज-खीरे से बनायें टोपी की जगह किसी गोल चाॅकलेट या ब्लैक बेरी को लगा दें ।

पीनट एण्ड चेरी चिक्की

करी पत्ता
इन रेसिपीज़ से लुभाएं बच्चों को। 5

सामग्रीः-

  • 1 कटोरी चेरी छोटी-छोटी कटी हुई,
  • भुनी हुई मूंगफली 1 कप,
  • गुड़ 250।

विधिः-

  1. गुड़ की गर्म करें,
  2. जब गल जाए तो गैस बंद करें,
  3. प्लेट में घी लगाकर गुड़ डाल दें,
  4. थोड़ा सूख जाए तो मूंगफली के दानों को तोड़कर गुड़ के उपर डालें,
  5. चेरी भी महीन-महीन बुरकें। पूरा सूख जाए तो काट लें।