डेजर्ट

समय 35 मिनिट- 02-04 व्यक्तियों के लिए

सामग्री :

 

  • 3 आड़ू-बीजरहित आधे टुकड़ों में कटे,
  • 3 शतालू -बीजरहित आधे टुकड़ों में कटे,
  • 6 खुबानी-बीजरहित आधे टुकड़ों में कटे,
  • 2 कटे कीवी
  • 2 बड़ा चम्मच- शहद
  • 50 ग्राम -मक्खन।

विधि : 

1-सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गर्म करें।

2-अब सभी फल एक ओवनफ्रूफ डिश में रखें। अब फलों को आपस में मिलाते हुए 30 मिनट तक भूनें।

4- इस तरह वे नरम और रसदार हो जाएंगे पर पूरी तरह से मसले नही जाएंगे।

5. उन्हें उनके रस सहित आइसक्रीम स्कूप के साथ परोसें।

ये रेसिपीज़ भी पढ़ें-

ये भी पढ़ें-

फेस्टिवल पर ट्राई करें ये लो कैलोरी इंडियन ट्विस्टेड मिठाइयां

अपने डेजर्ट को बनाएं चॉकलेटी…ट्राई करें हॉट चॉकलेट सॉस रेसिपी

संतरे के इस सीजन में बनाएं ऑरेंज योगर्ट